'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' साल 2008 से लगातार लोगों का पसंदीदा कॉमेडी टीवी सीरियल बना हुआ है. इस सीरियल के सभी कलाकार अपने असली नाम के बजाय किरदारों के नाम से ही घर-घर में पहचाने जाते हैं. हालांकि कई सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहे इस सीरियल ने कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं. इस सीरियल के कई मशहूर किरदारों ने शो को अलविदा कह दिया है, जिनमें से एक है दया बेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वाकानी. दरअसल, दिशा वाकानी जब से मैटरनिटी लीव पर गई हैं, तब से सीरियल में उनकी वापसी का इंतज़ार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. दिशा पिछले पांच सालों से शो से नदारद हैं.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिशा वाकानी ने दया बेन का किरदार निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है, लेकिन साल 2017 में एक्ट्रेस ने मैटरनिटी लीव लिया था, जिसके बाद से अब तक उन्होंने शो में वापसी नहीं की है. हालांकि मेकर्स ने उन्हें शो में वापस लाने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इस बीच ऐसी खबरें भी आईं कि सीरियल के मेकर्स ने दया बेन के किरदार के लिए टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को अप्रोच किया था. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में हो सकती है दया बेन की वापसी, अगर मेकर्स उनके पति की ये तीन शर्तें मानने को हैं तैयार (Daya Ben May Return in ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’, If Makers Are Ready to Accept These Three Conditions of Her Husband)
मेकर्स दिव्यांका त्रिपाठी के पास दया बेन के किरदार का ऑफर लेकर पहुंचे, लेकिन एक्ट्रेस ने इस रोल को करने से इनकार कर दिया. दरअसल, दिव्यांका त्रिपाठी नहीं चाहती थीं कि पहले से ही किसी कलाकार द्वारा निभाए गए किरदार को वो निभाएं, क्योंकि दिव्यांका ऐसे किरदार निभाने पर ज़ोर देती हैं जो फ्रेश हो और उसे पहले किसी कलाकार ने निभाया न हो.
हाल ही में ऐसी खबरें भी सामने आई थीं, जिनमें दावा किया गया था कि अगर शो के मेकर्स दिशा वकानी की कुछ शर्ते मान लेते हैं तो वो शो में वापसी करने के लिए तैयार हो सकती हैं. मेकर्स के सामने दिशा के कमबैक को लेकर उनके पति ने तीन शर्तें रखीं. इन शर्तों के मुताबिक, पहली शर्त है कि एक्ट्रेस को प्रति एपिसोड डेढ़ लाख रुपए बतौर फीस दी जाए. दूसरी शर्त यह है कि एक्ट्रेस दिन में सिर्फ तीन घंटे ही काम करेंगी और तीसरी शर्त के मुताबिक, उनके बच्चे के लिए सेट पर एक नर्सरी की व्यवस्था हो, जहां बच्चा अपनी नैनी के साथ रह सके.
आपको बता दें कि दिशा वाकानी साल 2015 में मुंबई बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पांड्या के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. शादी के बाद साल 2017 में बेटी के जन्म के बाद दिशा मैटरनिटी लीव पर चली गईं और अब तक वापस नहीं लौटी हैं. जब से दिशा ने इस शो को छोड़ा है, तब से वो लगातार अपनी फैमिली पर फोकस कर रही हैं. हालांकि आए दिन उनके शो में वापस लौटने की खबरें सामने आती हैं, लेकिन उन्होंने अब तक कमबैक नहीं किया है. यह भी पढ़ें: पांच साल से सीरियल से दूर हैं दिशा वकानी फिर भी करती हैं जमकर कमाई, जानें कहां से आता है पैसा (Disha Wakani Is Away From The Serial For Five Years, Still Earns A Lot, Know Where Money Comes From)
बहरहाल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीरियल के मेकर्स का कहना है कि वो दिल से चाहते हैं कि दिशा वाकानी दया बेन के तौर पर शो में फिर से वापसी करें, लेकिन अगर वो नहीं आती हैं तो फिर सीरियल में उनकी जगह नई दया बेन को लिया जाएगा और नई दया बेन के साथ शो आगे बढ़ेगा.