Link Copied
इंस्टाग्राम पर दिव्यांका के फॉलोवर्स हुए 1 करोड़, यह कारनामा करनेवाली पहली टीवी एक्ट्रेस (Divyanka Tripathi Hits Double Digit! Becomes The First TV Celeb To Have 10 Million Followers)
सोशल मीडिया (Social Media) पर ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) की फैन फॉलोइंग (Fan Following) तेज़ी से बढ़ रही है. एक महीने पहले ही दिव्यांका की फैन फॉलोइंग 90 लाख पहुंची थी और एक महीने के अंदर ही यह आंकड़ा 1 करोड़ तक पहुंच गया है. दिव्यांका पहली टीवी एक्ट्रेस हैं, जिनके सोशल मीडिया पर 1 करोड़ फॉलोवर्स हैं. जब दिव्यांका के फॉलोवर्स की संख्या 90 लाख पहुंची थी, तब एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैं जल्द से जल्द 1 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस करना चाहती हूं और उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया.
इस डेवलेप्मेंट पर अपनी ख़ुशी जाहिर करने के लिए दिव्यांका ने इंस्टा पर बहुत से पिक्स पोस्ट किए. एक पोस्ट में वे अपने पति विवेक दाहिया के साथ भांगड़ा करती नज़र आ रही हैं और उन्होंने पिक को कैप्शन दिया है "#10MILLION #MUBAARAQ #LetShakeALeg! ".
https://www.instagram.com/p/BujzOqOhcNW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
दूसरे पोस्ट में दिव्यांका ने 1 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ख़ुशी में एक भावुक मैसेज लिखते हुए कहा कि कुछ लम्हें आपको स्पीचलेस कर देते हैं. लेकिन मैं फिर भी कहना चाहती हूं कि 1 करोड़ का नंबर नहीं, बल्कि आपके साथ दिलों का जुड़ाव मुझे ख़ुशी देता है. अब हम एक बिग फैट फैमिली हैं. आपको सभी को धन्यवाद और उन लोगों को बधाई जो हमेशा मेरा बेस्ट देखना चाहते हैं.
ये भी पढ़ेंः इस दिव्यांग महिला की बायोपिक में नज़र आएंगी आलिया भट्ट (Alia Bhatt To Star In Arunima Sinha Biopic)