Close

महिलाओं को लेकर मुकेश खन्ना के विवादित बयान पर भड़कीं दिव्यांका त्रिपाठी, बोलीं ऐसी सोच पर शर्मिंदगी महसूस होती है! (Divyanka Tripathi Condemns Mukesh Khanna For His Regressive Statement On #MeToo)

मुकेश खन्ना के एक इंटरव्यू की क्लिप पर इन दिनों काफ़ी बवाल मचा हुआ है. इस इंटरव्यू में मुकेश खन्ना कहते सुने कि औरत और मर्द बराबरी के नहीं हो सकते. दोनों की संरचना अलग अलग होती है. औरत का काम घर सम्भालना होता है. माफ़ कीजिए मैं कभी कभी बोल जाता हूं लेकिन ये मी टू की समस्या तभी शुरू हुई कब महिलाओं ने बाहर काम करना शुरू किया और आज महिलाएँ मर्दों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बात करती हैं.

Mukesh Khanna

मुकेश की यह बात ज़ाहिर है लोगों को पसंद नाहीं आई और एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी बेहद नाराज़ हुईं. उन्होंने ट्वीट किया कि यह पुराने ख़यालों को दर्शाता है और पीछे ले जानेवाला बयान है. ऐसे सम्मानित जगहों पर बैठे लोग जब ऐसी बातें करते हैं तो बेहद शर्मिंदगी महसूस होती है. मुकेश जी पूरे सम्मान के साथ मैं आपके इस बयान की कड़ी निंदा करती हूं!

Divyanka Tripathi

इस बयान पर सोना महापतत्रा का भी रिएक्शन आया और उन्होंने कहा कि मुकेश खन्ना कहते हैं औरतों को घर पर रहना चाहिए तो क्या घर पर मर्दों द्वारा उनका शोषण नहीं होता? ऐसे लोगों को नज़रंदाज़ करना चाहिए क्योंकि ये मंदबुद्धि है और ऐसी पिछड़ी सोच वाले हमारे इर्द गिर्द नज़र आएँगे ही.

Divyanka Tripathi

मुकेश खन्ना इस पर सफ़ाई पेश कर चुके हैं और उनका कहना है कि जितनी इज़्ज़त मैं महिलाओं की करता हूं इतना कोई नहीं करता लेकिन मेरे एक बयान को इतना ग़लत तरीक़े से दिखाया और लोगों ने ग़लत समझा है.

Divyanka Tripathi
https://twitter.com/divyanka_t/status/1322835588718891008?s=21

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 14: टास्क में बौखलाई कविता कौशिक ने एजाज़ खान की इतनी निजी बातें कहीं कि घरवाले और टीवी सेलेब भी बोल उठे, यह बहुत चीप है! (Bigg Boss 14: Kavita Kaushik Reveals Personal Details About Eijaz Khan, Housemates Call Her Cheap

Share this article