Link Copied
टीवी की मशहूर दया भाभी ने पहली बार दिखाई अपनी बेटी की झलक (Disha Vakani Shares The First Glimpse Of her Daughter)
छोटे पर्दे के मशहूर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दया भाभी यानी दिशा वाकाणी (Disha Vakani) रियल लाइफ में मातृत्व को एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने पिछले साल 30 नवंबर के दिन एक प्यारी से बेटी को जन्म दिया था. हालांकि दिशा के फैंस उनकी बेटी की एक झलक देखने को काफ़ी बेताब हैं, अब बच्ची के जन्म के क़रीब 6 महीने बाद दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है.
दरअसल, हाल ही में दिशा अपने पति मयूर पंड्या और बेटी स्तुति पंड्या के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए गई थीं. दर्शन करने के बाद दिशा ने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो बेटी को गोद में लिए नज़र आ रही हैं और पति मयूर भी उनके साथ हैं.
बता दें कि दिशा ने 24 नवंबर 2015 को मयूर पंड्या से शादी की थी और शादी के दो दिन बाद अपने दोस्तों और सीरियल के साथियों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी दी थी. उनकी प्रेग्नेंसी के सातवें महीने में उनके ससुराल वालों ने सरप्राइज़ गोद भराई के फंक्शन का आयोजन किया था, जिसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी कलाकार पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: ये हैं मोहब्बतें’ की रूही बनीं कॉलेज टॉपर, 12वीं में स्कोर किए इतने अंक