टीवी सीरियल 'वो अपना सा' से फैंस के दिलों पर राज करने वालीं दिशा परमार (Disha Parmar) टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उनके फैंस उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर अपडेट जानना चाहते हैं और उनकी सोशल मीडिया पोस्ट पर खूब प्यार भी लुटाते हैं. दिशा ने सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) संग शादी रचाई थी और 2023 में मां बनी थीं. इन्होंने बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम नव्या (Navya Vaidya) रखा है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/1000496539-783x800.jpg)
दिशा ने फिलहाल करियर से ब्रेक लिया हुआ है और बेटी नव्या को अपना पूरा टाइम दे रही हैं. नव्या के लाइफ में आने वे वो बहुत खुश हैं और ये खुशी वो सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके भी जाहिर करती हैं. अब एक बार फिर दिशा ने नव्या के साथ बेहद क्यूट तस्वीरें (Disha Parmar Shares Cutest Pics With Daughter Navya) शेयर की हैं, जिस पर उनके फैंस जीभर कर प्यार लुटा रहे हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/1000496542-783x800.jpg)
दिशा परमार (Disha Parmar) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटी नव्या के साथ चार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी लाडली के साथ बेस्ट मोमेंट एंजॉय करती दिख रही हैं. नव्या को कभी गोद में उछालती तो कभी उसकी मुस्कान पर दिल हारती दिशा बेहद खुश लग रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने बेहद प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा, "मैं और मेरी परछाईं."
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/1000496540-783x800.jpg)
फैन्स अब दिशा और उनकी बेटी नव्या पर प्यार लुटा रहे हैं और इन तस्वीरों को क्यूटेस्ट मोमेंट बता रहे हैं.सभी का कहना है कि नव्या बिल्कुल अपने पापा राहुल वैद्य पर गई हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/1000496541-783x800.jpg)
बता दें कि दिशा परमार अपने किरदार पुंखड़ी गुप्ता के लिए मशहूर हुई थीं. 'प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' में भी इनके किरदार को बेहद पसंद किया गया था. दिशा ने बॉयफ्रेंड राहुल वैद्य से साल 2021 में शादी रचाई थी, जिसमें परिवार के सभी लोग शामिल हुए थे. शादी के दो साल बाद उनके घर लक्ष्मी यानी नव्या का जन्म हुआ था.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2025/02/1000496545-675x800.jpg)