बिग बॉस 14 में बेहतरीन खेल दिखाने के बाद अब अपकमिंग रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में राहुल वैद्य ख़तरों से खेलते नज़र आएंगे और राहुल ने खुद इसकी पुष्टि की है कि वो सीज़न 11 का हिस्सा होंगे! इसकी शूटिंग होगी केप टाउन में और इस बीच राहुल रहेंगे दिशा से दूर इसलिए दिशा ने अलग होने से पहले उन्हें दिया है एक ख़ास तोहफ़ा! ये तोहफ़ा है लग्ज़री ब्रांडेड रिस्ट वॉच और राहुल इसको दिशा के सामने ही अनबॉक्स करते हैं. अनबॉक्स करने कि ये पूरा वीडीयो राहुल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. इसके खोलते ही राहुल खुश हो जाते हैं और थैंक यू बेबी कहते हैं.
इसके बाद दिशा कहती हैं कि इसके अंदर एक लेटर भी होगा, राहुल कहते हैं ये कोई लेटर तो नहीं लग रहा, ये वॉरंटी कार्ड जैसा लग रहा है या फिर ये प्राइस टैग है. कैसा गिफ़्ट दे रही हो प्राइस टैग के साथ, क्या तुम चाहती हो मैं इसका प्राइस टैग देखूँ!
दिशा कहती हैं कि उन्होंने रखा ही नहीं शायद, दिशा खुद राहुल को ये घड़ी पहनाती हैं और राहुल लव यू बेबी कहते हैं. फिर दिशा बताती हैं कि उस लेटर में लिखा था कि ये पार्टिंग गिफ़्ट है. अलग होने से पहले का ये तोहफा है क्योंकि तुम एक एडवेंचरस जर्नी पर जा रहे हो और जाहिर है तुम वहां रॉक करोगे. लव यू सो मच! राहुल घड़ी को पहनकर इसको कैमरे में दिखते हैं.
बताया जाता है कि इस ब्रांडेड घड़ी की क़ीमत है 71, 220 रुपए!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)