'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के क्यूट कपल्स में से एक हैं और दोनों में जबरदस्त बॉन्डिंग अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है. शोएब से शादी के बाद दीपिका रमजान से लेकर ईद तक सारे रीति रिवाज निभाती हैं और हर साल रमजान के दौरान तस्वीरें भी शेयर करती हैं.

चूंकि आजकल रमज़ान चल रहा है, तो दीपिका इस साल भी रोजा रख रही हैं और अपने ससुराल वालों के साथ सहरी से लेकर इफ्तारी की फोटोज शेयर करती रहती हैं.
रमज़ान के दौरान उनके पति शोएब इब्राहिम के साथ भी उनकी कई क्यूट सी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दीपिका सलवार कमीज में बिना मेकअप के ही दिखाई दे रही हैं और सिंपल से लुक में भी कमाल की लग रही हैं और सबसे बड़ी बात पति शोएब के साथ उनकी केमिस्ट्री ज़बरदस्त लग रही है.

कुछ दिन पहले दीपिका ने पति शोएब और सास के साथ तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'इन मुस्कुराहटों से बढ़कर अब क्या मांगूं ऊपरवाले से. अपने खजाने का ये सबसे कीमती जेवर उसने हमें दे दिया है.' इतना ही नहीं उनकी सास का बर्थडे था, तो उन्होंने अपने हाथ से उनके लिए केक बनाया, जिसका उनकी ननद सबा इब्राहिम ने वीडियो बनाकर शेयर किया है. आप भी ये वीडियो देखें और दीपिका की तरह केक बनाएं.
इसके अलावा एक वीडियो में दीपिका रमज़ान के दौरान अपना रूटीन शेयर करती नज़र आ रही हैं और हां इस वीडियो में उनकी कच्छी दाबेली की रेसिपी भी ज़रूर देखें.
एक और वीडियो में दीपिका-शोएब और फैमिली की बेहतरीन बॉन्डिंग नज़र आ रही है, जिसमें शोएब बता रहे हैं कि किस तरह रमज़ान के दौरान वो दीपिका का हाथ बंटा रहे हैं और बर्तन धोने की ज़िम्मेदारी खुद उठा ली है, ताकि दीपिका पर ज़्यादा बोझ न पड़े. आप भी देखें ये प्यारी सी वीडियो.
जब दीपिका को लेकर शोएब से सवाल किया गया कि क्या आप उन्हें दबाव में रखते हैं?
हालांकि दीपिका जिस तरह शोएब की फैमिली में इन्वॉल्व हो गयी हैं और जिस तरह सारे रीति रिवाज निभाती हैं, उसकी लोग जमकर तारीफ करते हैं, तो कई बार उन्हें ट्रोल भी किया जाता है.
पिछले दिनों #AskMeAnything सेशन में एक यूजर ने शोएब इब्राहिम से पूछा, 'दीपिका जी हमेशा सलवार सूट में क्यों होती हैं? क्या आपका परिवार उन पर ऐसा करने के लिए दबाव डालता है?' इस पर शोएब ने जवाब दिया था, 'इसका जवाब मैं आपको देना जरूरी नहीं समझता. सच मैं जानता हूं और मेरी पत्नी जानती हैं. बाकी जिसकी जैसी सोच वैसे ही सवाल. ऊपर वाला आपको खुश रखे.'

बता दें 22 फरवरी 2018 को दीपिका ने शोएब से मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की थी. शादी की रस्में लखनऊ में हुई थीं जबकि मुंबई में भी एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था.