Close

दीपिका कक्कड़ से लेकर पार्थ समथान तक, अनलॉक होते ही इन जगहों पर हॉलिडे ट्रिप एन्जॉय करते नज़र आए टीवी स्टार्स (Dipika Kakkad to Parth Samathan, These Television Celebs Are Enjoying Holiday Trip Post Unlock)


लंबे लॉकडाउन ने आम लोगों को ही नहीं बल्कि सेलेब्स को भी घरों में बंद रहने पर मजबूर कर दिया था. लेकिन अब धीरे धीरे अनलॉक शुरू हो चुका है और जैसे ही अनलॉक शुरू हुआ, हमारे कुछ टेलीविजन सेलेब्स भी निकल पड़े अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शॉर्ट हॉलिडे ट्रिप पर और अपनी ट्रिप की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की. आइये जानते हैं हमारे ये फेवरेट टीवी सेलेब्स ने कहां और कैसे एन्जॉय किया अपनी ट्रिप.

पति शोएब संग लोनावला में एन्जॉय करती दिखीं दीपिका

Deepika with husband Shoaib
Dipika Kakkad
Deepika with husband Shoaib


लॉकडाउन के बाद टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपने पति शोएब इब्राहिम और पूरे परिवार के साथ अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर लोनावला रवाना हो गए. दीपिका और शोएब की यह फेवरेट जगह है, जहां वे घूमने अक्सर आते रहते हैं. अपने लोनावाला ट्रिप की कुछ शानदार और बेहतरीन तस्वीरें शेयर करते हुए दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है. इसमें वह बारिश में भीगती हुई और बारिश की बूंदों का लुत्फ़ उठती हुई दिख रही हैं. फ़ोटोज़ में इस कपल की ख़ुशी उनके चेहरों पर साफ़ तौर पर देखी जा सकती है.

गोवा घूमने निकले पार्थ समथान

Parth Samathan
Parth Samathan


'कसौटी जिंदगी के' के आखिरी एपिसोड की शूटिंग पूरी करने के बाद वक्त मिलते ही पॉपुलर टीवी एक्टर पार्थ समाथान भी छोटे से ब्रेक के लिए गोवा पहुंच गए. पार्थ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बीते दिनों गोवा ट्रिप की एक वीडियो भी शेयर की थी, जिसमें वो ट्रिप को काफी एन्जॉय करते हुए दिख रहे थे.

अर्जुन बिजलानी ने की गोवा में मस्ती

Arjun Bijlani
Arjun Bijlani
Arjun Bijlani


बाकी कई सितारों की तरह जैसे अर्जुन बिजलानी के लिए भी गोवा पसंदीदा जगहों में से एक है. तो फुर्सत मिलते ही और अनलॉक होते ही वे भी अपने परिवार के साथ गोवा में वेकेशन एन्जॉय करते नज़र आए. अपनी गोवा ट्रिप की फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. ये अलग बात है कि इस ट्रिप के दौरान वे एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए. दरअसल, बीच पर घूमते हुए अचानक उनका पैर दो पत्थरों के बीच में आ गया. इस वजह से उनके पैरों में खिंचाव आ गया है और डॉक्टर ने उन्हें फिलहाल छह हफ्तों के लिए रेस्ट करने की सलाह दी है.

अलीबाग में रिजॉर्ट में निया पूल पार्टी एन्जॉय करती नज़र आईं

Nia Sharma
Nia Sharma
Nia Sharma


टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा का हाल ही में बर्थडे था. बर्थडे सेलिब्रेट करने और साथ में रिलैक्स करने के लिए वो अपने दोस्तों के साथ अलीबाग के एक रिसॉर्ट में पहुंची थीं. वहां उन्होंने दोस्तों के साथ पूल पार्टी की और खूब डांस भी किया, जिनकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.

गोवा ट्रिप पर गए जय भानुशाली-माही विज

Jai Bhanushali-Mahi Vij


फैन्स के चहेते एक्टर जय भानुशाली भी अनलॉक में गोवा गए. उनके साथ उनकी पत्नी माही विज और उनकी बेटी तारा भी थीं. उनके गोवा ट्रिप की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. जय ने वहां से बीच साइड की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह माही और नन्हीं परी तारा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे.

एकता कपूर ने अपनी गर्ल गैंग के साथ रिसॉर्ट में बिताई छुट्टियां

Ekta Kapoor
Ekta Kapoor
Ekta Kapoor


एकता कपूर भी हाल ही में बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर हाल ही में अनीता हसनंदानी, क्रिस्टल डिसूजा और अपने फ्रेंड्स के गैंग के साथ एक खास जगह पर छुट्टियां किसी रिसॉर्ट गई थीं, जिसकी फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. हालांकि उनकी इस ट्रिप के सीक्रेट लोकेशन का पता नहीं चल पाया है.

अली गोनी और जैस्मिन भसीन भी छुट्टी पर

Ali Goni and Jasmine Bhasin
Ali Goni


'ये है मोहब्बतें' एक्‍टर अली गोनी भी अपनी सो कॉल्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ हॉलिडे ट्रिप पर गए थे. उनके साथ चारू मेहरा और अरिजीत तनेजा भी नजर आए.

Share this article