ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka) से घर-घर में पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने लंबे समय से एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है. उनके फैंस टेलीविजन पर उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. और अब उनके फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. टेलीविजन से 4 साल तक ब्रेक पर रहने के बाद दीपिका टीवी पर वापसी (Dipika Kakar's come back on tv) कर रही हैं. ये खुशखबरी उन्होंने खुद व्लॉग शेयर (Dipika shares a happy news with fans) करके दी है.
‘ससुराल सिमर का’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली दीपिका कक्कड़ हालांकि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं, जो बेहद पॉपुलर है. लेकिन एक्टिंग से वो काफी समय से गायब ही हैं. प्रेग्नेंसी और बेटे के जन्म के बाद से ही उनका पूरा फोकस बेटे रूहान (Ruhaan) पर ही है. लेकिन अब वो पर्सनल लाइफ के साथ ही प्रोफेशनल लाइफ पर भी ध्यान देना चाहती हैं. हाल ही में अपना क्लोथिंग ब्रांड शुरू करके वो बिजनेस वूमेन बनी हैं और अब पूरे 4 साल के गैप के बाद वो एक बार फिर टेलीविजन पर कमबैक करने के लिए तैयार हैं और उसका हिंट भी उन्होंने दे दिया है.
अपने लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका ने बताया कि उनके पति शोएब भोपाल की रोड ट्रिप पर हैं, लेकिन वो नहीं जा सकीं, क्योंकि वो फैंस के लिए सरप्राइज प्लान कर रही थीं. उन्होंने कहा, "मैं मेकअप रूम से व्लॉगिंग कर रही हूं और मैंने कुछ शूटिंग भी शुरू कर दी है. मैं सब कुछ नहीं बता सकती, लेकिन मैं जल्द ही कुछ नया लेकर स्क्रीन पर वापस आ रही हूं और जल्दी ही इस बारे में अपडेट दूंगी."
दीपिका ने हालांकि अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा बात नहीं की है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीपिका किसी टीवी शो का हिस्सा नहीं बननेवाली हैं, बल्कि वो एक रियलिटी शो में नजर आएंगी. खबरों के अनुसार एक्ट्रेस ‘मास्टरशेफ इंडिया’ के नए सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाली हैं. दीपिका को फैंस कई बार उनके व्लॉग्स में कुकिंग करते देख चुके हैं. अब वो रियलिटी शो में अपने कुकिंग का हुनर दिखाती नजर आएंगी.