टीवी शो ससुराल सिमर का फेम शोएब इब्राहिम (sasural simar ka fame Shoaib Ibrahim) अपना 35वां जन्मदिन (celebrates 35th birthday) मना रहे हैं और यही वो शो था जहां उनको अपना प्यार दीपिका (Dipika kakar) के रूप में मिला था. दोनों ने शादी की और अब दीपिका भी अपनी शादीशुदा ज़िंदगी एंजॉय कर रही हैं और एक्टिंग से फ़िलहाल दूर हैं.
लेकिन दोनों ही अपने यूट्यूब चैनल के ज़रिए फैंस से टच में रहते हैं और उनको अपनी लाइफ़ के बारे में अपडेट करते रहते हैं. पिछले दिनों ही शोएब ने मुंबई में अपनी पहली प्रोपर्टी ख़रीदी थी और उसी घर को ख़रीदा जिसमें वो अब तक बतौर किराएदार रह रहे थे. इस घर में उनका परिवार रहता था और ये घर उन्होंने अपनी अम्मी के लिए ख़रीदा था. एक्टर और दीपिका काफ़ी खुश और भावुक दिखे थे तब और अब शोएब के बर्थडे पर दीपिका ने प्यारे पतिदेव को गिफ़्ट किए बेहद क़ीमती जूते. इन जूतों की क़ीमत है 77 हज़ार. ये जूते Gucci के हैं इसीलिए इतने महंगे हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो दरअसल Balenciaga के शूज़ ख़रीदना चाहती थी लेकिन इंडिया में उनका कोई स्टोर नहीं है इसलिए Gucci के जूते लिए. एक्टर भी गिफ़्ट देखकर काफ़ी खुश और भावुक दिखे और उनके फ़ैमिली वाले भी.
सभी ने मिलकर बर्थडे सेलिब्रेट किया और केक काटा.
कपल ने फ़ैमिली और फ़्रेंड्स के साथ आउटिंग भी की और दीपिका जमकर नाचीं. शोएब ने पत्नी के लिए लिखा कि मैं बस इतना ही कहूंगा आई लव यू दीपी. हर चीज़ के लिए शुक्रिया, मुझे प्यार करने के लिए शुक्रिया, तुमको अपनी ज़िंदगी में पाकर मैं धन्य हूं.