'सुसराल सिमर का' (Sasaural Simar Ka) से घर हर में मशहूर हुई दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) इन दिनों टीवी शो 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' (Celebrity Masterchef) में नजर आ रही हैं. लेकिन इसके अलावा एक और वजह से दीपिका सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही है. दीपिका की एक्स एक्सप्लॉई ने इंटरनेट पर एक वीडियो शेयर कर कहा है कि एक्ट्रेस ने उन्हें बिना सैलरी दिए काम से निकाल दिया है.
दीपिका कक्कड़ की एक्स एक्सप्लॉई फैशन डिजाइनर सानिया ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस पर आरोप लगाया है. सानिया ने दीपिका कक्कड़ पर ये आरोप लगाया है कि उन्होंने उसके साथ गलत व्यवहार किया, उस नौकरी से भी निकाल दिया, वो भी बिना सैलरी दिए. अब वह बेरोजगार हो गई है.
दरअसल मामला यह है कि दीपिका कक्कड़ ने साल 2024 में अपना क्लोथिंग ब्रांड लॉन्च किया. एक्ट्रेस ने दिल्ली की रहने वाली सानिया को एक डिजाइनर के तौर पर काम पर रखा. सानिया पेशे से एक फैशन डिजाइनर है. सानिया ने दिल्ली से दीपिका के लिए काम किया. कुछ समय बाद में सानिया एक्ट्रेस के साथ काम करने के लिए मुंबई चली आई.
मुंबई आने के बाद एक्ट्रेस ने उसे रहने के लिए अपनी मां के साथ उनके घर पर रखा. लेकिन अब दीपिका ने सानिया को काम से निकाल दिया है. दीपिका के इस व्यवहार से आहत होकर सानिया ने 35:44 मिनट का एक वीडियो बनाया है और इस वीडियो में एक्ट्रेस के बारे में खुलासा किया कि कैसे दीपिका ने उन्हें सेलिब्रिटी मास्टरशेफ मिलते ही भगा दिया.
इस वीडियो में सानिया ने खुलासा किया कि दसवें दिन दीपिका उनके पास आईं और कहने लगी कि वह कोई काम नहीं कर रही है, इसलिए उसे नौकरी से निकाल दिया. दीपिका ने यह भी बताया कि सानिया कारीगरों को ढूंढने के लिए घर से बाहर नहीं निकलीं. एक और नए व्लॉग में सानिया ने खुलासा किया कि वह बार-बार दीपिका को सॉरी बोलती रहीं, लेकिन वे उन पर गुस्सा हो रही थीं. वह डरकर रोने लगी. सानिया की हालत खराब हो गई थी.
https://youtu.be/aYndkLA-ytkरात में सानिया ने दीपिका को एक मैसेज भेजा और उन्हें एक और मौका देने के लिए कहा. तब दीपिका ने सच्चाई का खुलासा किया कि वह गलतियों के कारण उन्हें नहीं निकाल रही हैं. बल्कि काम से निकालने की वजह ये थी.
सानिया ने दीपिका के मैसेज का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें दीपिका के मैसेज में अंत में लिखा था- मैं अपना बिजनेस बंद करने का सोच रही हूं क्योंकि मुझे एक शो मिला है. ऐसे में मैं आपको इतनी भारी सैलरी नहीं दे सकती हूं. एक स्टार्टअप के तौर पर मेरी अपनी सीमाएं हैं.
Vlog में सानिया ने बताया- इस मैसेज को पढ़ने के बाद उन्होंने दीपिका से पूछा कि क्या वह उनसे बात कर सकती हैं, लेकिन दीपिका ने मना कर दिया. सानिया ने दीपिका के मैसेज का एक और स्क्रीनशॉट शेयर किया.
इस स्क्रीन शॉर्ट में दीपिका ने उनसे माफी मांगी और कहा कि वह उन्हें वापस काम पर नहीं ले सकती हैं. असल में उन्होंने भी सोचा नहीं था कि ऐसे हालात आएंगे. वापस जाने के लिए वे उनकी टिकट बुक कर देंगी. या फिर अगर वो चाहती हैं तो उनके साथ फ्रीलांस बेसिस पर काम कर सकती हैं.