अपनी गायकी और एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट से पहले शहीदों की जमीन श्री फतेहगढ़ साहिब पहुंचे. यहां आकर सिंगर ने गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेका और आशीर्वाद लिया.
दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर गुरुद्वारे विजिट का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत ने कैप्शन में लिखा- धन माता गुजरी जी, धन बाबा ज़ोरावर सिंह जी, धन बाबा फतेह सिंह जी.
वीडियो में देख सकते है कि कॉन्सर्ट के लिए चंडीगढ़ पहुंचे पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने माता गुजर कौर जी और छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की याद में बने गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेककर आशीर्वाद लिया.
दिलजीत सुबह के समय गुरु घर में आए थे. वहीं पर उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच कीर्तन श्रवण किया.
सिंगर ने सिर झुकाते हुए शहीदों को नमन करते हुए माता गुजर कौर और छोटे साहिबजादों के दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की.
दिलजीत सरहिंद की उस दीवार के भी दर्शन किए जहां छोटे साहिबजादों को जिंदा चिनवा दिया गया था.
इसके अलावा वे ठंडा बुर्ज में भी माथा टेकने गए, जहां पर माता गुजरकौरजी की शहादत हुई थी.
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट से पहले चंडीगढ़ पुलिस ने सख्त सलाह जारी की है कि केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस ने कॉन्सर्ट की जगह पर और अंदर सहित पब्लिक प्लेस पर धूम्रपान और शराब पीने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
जो भी इन नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.