सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने ट्विटर हैंडल दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में उनके परिवार द्वारा सिंगर के नाम कैंडल मार्च के लिए सर्कुलेट किए वायरल पोस्टर को शेयर किया। ट्वीट करते हुए पंजाबी सिंगर ने #JusticeForSidhuMoosewala भी लिखा.
हाल ही में पंजाब के मशहूर गायक दिलजीत दोसांझ ने अपने ट्वीटर हैंडल पर 'जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला' लिखते हुए ट्वीट किया। मशहूर पंजाबी स्टार ने बड़े सादगी पूर्ण तरीके से इस कैंपेन के पोस्टर को अपने ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया। साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि 'जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला', साथ में उन्होंने कैंडल का सिम्ब्ल भी बनाया है.
जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के फैमिली मेंबर्स और उनके चाहने वालों के द्वारा एक कैंडल मार्च निकाला गया.यह मार्च सिद्धू के गांव समेत अन्य जगहों पर कैंडल मार्च निकाला. इस मार्च के समर्थन में सिंगर ने ये ट्वीट किया.
इस कैंडल मार्च में अनेक लोग शामिल हुए और दिवंगत सिंगर की फैमिली के साथ शामिल हुए. जो लोग इस कैंडल मार्च में शामिल नहीं हो पाए. उन्होंने सिंगर के पेरेंट्स के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अपने-अपने घरों पर एक कैंडल जलाई.
सिंगर की हत्या के बाद से उनके इंस्टाग्राम को उनके फैमिली मेंबर्स मैनेज कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसेवाला की फैमिली ने लिखा- हम आप सभी से प्रार्थना करते करते हैं, जो मनसा में निकलने वाले आज के इस कैंडल मार्च में शामिल नहीं हो सकते हैं. वे सभी अपने आसपड़ोस में, कसबे और लोकलिटीज़ में कैंडल जलाएं। और हमें कैंडललाइट मार्च के बारे में सारी डिटेल्स इमेल करें, जिसे हम हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करेंगे।
कैंपेन के बारे में इस वायरल पोस्टर को शेयर करने पर दिलजीत के फैंस सिंगर की जमकर सराहना कर रहे हैं. कई ट्विटर यूजर्स ने सिंगर के ट्वीटर का जवाब भी दिया. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे बहुत खुशी है कि म्यूजिक इंडस्ट्री से किसी ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी और हमारे लीजेंड #SidhuMooseWala के लिए न्याय की बात कही. धन्यवाद दिलजीत. अब से आपको मेरा सम्मान है ❤'
सिंगर के फैंस ने दिलजीत द्वारा दिवंगत सिधूमूसेवाला के लिए न्याय की मांग करने के लिए उठाए गए इस कदम की खूब तारीफ की है.आइए देखते है इसकी एक झलक-