Close

दिलजीत दोसांझ ने की घोषणा- जब तक ये नहीं होगा, तब तक वे भारत में शो नहीं करेंगे (Diljit Dosanjh Announces He Wont Do Shows In India Until This Happens)

पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Punjabi Actor Cum Singer Diljit Dosanjh) ने 14 दिसंबर को चंडीगढ़ (Chandigarh) में हुए अपने कॉन्सर्ट (Concert) के दौरान एक बड़ी अनाउंसमेंट की. इस अनाउंसमेंट में दिलजीत ने कहा कि वे इंडिया में तब तक कॉन्सर्ट नहीं करेंगे जब तक कि यहां पर कॉन्सर्ट का इंफ्रास्ट्रक्चर सही तरीके से डेवलप नहीं हो जाता. शो के दौरान सिंगर के ये अनाउंसमनेट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पूरे देशभर में जगह जगह कॉन्सर्ट कर पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत ने लोगों का दिल जीत लिया. हाल ही में चंडीगढ़ में हुए कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर ने ऐसी अनाउंसमेंट कर दी कि सुनकर उनके फैंस शॉक्ड रह गए हैं.

सिंगर के इस अनाउंसमेंट का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हुए इस वीडियो क्लिप में दिलजीत पंजाबी में बोल रहे हैं- यहां पर लाइव शो करने के लिए हमारे लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है.

कॉन्सर्ट तो कमाई का बड़ा सोर्स है. बहुत लोग यहां आकर काम करते है. इस से बहुत लोगों को रोजगार मिलता है... मैं कोशिश करूंगा कि अगली बार स्टेज सेंटर में हो. और आप उसके आसपास रहे... जब तक ऐसा नहीं तब तक मैं इंडिया में शो नहीं करूंगा. ये तय है.

दिलजीत अपने इंस्टाग्राम पर शनिवार को चंडीगढ़ में हुए कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया है.

सिंगर ने दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट को भारत के अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) के विश्व चैंपियन बने गुकेश डोमराजू को समर्पित किया. सिंगर ने गुकेश की कड़ी मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की.

दिलजीत ने कॉन्सर्ट के दौरान अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का फेमस डायलॉग झुकेगा नहीं साला को अपने अंदाज में बोला- साला नहीं झुकेगा तो क्या जीजा झुक जाएगा.

Share this article