Close

शो ‘दिल दोस्ती डांस’ फेम वृंदा दौड़ा के घर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म (‘Dil Dosti Dance Fame Vrinda Dawda Welcomes Baby Boy)

दिल दोस्ती डांस फेम एक्ट्रेस वृंदा दौड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज़ शेयर की है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ये घोषणा की है कि वे मां बन गई हैं. उन्होंने  बेटे जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने इस गुड न्यूज़ को वीडियो के जरिए शेयर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी.

एक्ट्रेस वृंदा दौड़ा आजकल बहुत खुश हैं. उनकी खुशियों का कारण है कि एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने पहले बच्चे (बेटे) को 30 जून को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को शेयर कर इस गुड न्यूज़ की जानकारी अपने चाहने वालों और प्रशंसकों को दी.

इस खूबसूरत वीडियो में वृंदा के साथ उनके पति भाविन मेहता भी है. कपल ने एक कलर के आउटफिट्स पहने हुए हैं. इस वीडियो में वृंदा और उनके पति बैलून फोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन बैलून से अंदर से ब्लू कलर झालरें और स्मॉल बैलून निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

वृंदा ने दिया बेबी बॉय को जन्म

टीवी  एक्टर्स विकास सेठी और ज्योत्स्ना चंदोला के बाद, अब दिल दोस्ती डांस फेम एक्ट्रेस वृंदा दौड़ा ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति भाविन मेहता के साथ वाइट कलर की ट्विनिंग में दिखाई दे रही हैं.

Vrinda Dawda

एक्ट्रेस बिग और ब्लैक कलर का बैलन फोड़ रही है. उसमें से ब्लू कलर के छोटे-छोटे पेपर और बैलून निकलते दिख रहे हैं. बैकराउंड में  म्यूजिक  चल रहा है. उनके बाद कपल एक दूसरे को हग करते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए वृंदा दौड़ा ने कैप्शन लिखा, ''वीक 40: जून  30, 2021. मेरी ड्यू डेट. अब इंतजार खत्म हुआ. हमने नन्हें मेहमान का स्वागत किया है. जिस वक्त हमने बेबी को देखा, तो जीवन समझ में आया. हम बच्चे का जेंडर नहीं जानते थे, इसलिए इसे कुछ समय पहले ब्लू और पिंक दोनों कॉन्सेप्ट में बड़ी घोषणा देने के लिए शूट किया गया था."

जब वृंदा दौड़ा ने की अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा

1 जून को वृंदा दौड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. इस वीडियो में वृंदा ने फैमिली के बारे में अपना रिएक्शन शेयर करते हुए लिखा था, 'प्रेग्नेंसी रिवील्स रिएक्शन! अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करना कितना रोमांचक है! मैं जानती हूं कि मैं @mikibhavin’s के फेस, हमारे पैरेंट्स और बाकी फैमिली मेंबर्स के रिएक्शंस देखने  लिए और इंतज़ार नहीं  सकती. जब मैं उन्हें बताउंगी कि हम एक  बच्चा प्लान  करने जा रहे हैं.

Vrinda Dawda

बता दें कि वृंदा दौड़ा ने टीवी शो दिल दोस्ती डांस में तानी का किरदार निभाया था. इस किरदार के रूप में उन्हें काफी प्रसिद्ध मिली. अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड भाविन से शादी करने के बाद से वह छोटे पर्दे से दूर हैं.

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
और भी पढें: तीसरी बार मम्मी बनी लीज़ा हेडन, घर आई नन्ही परी, बेहद ख़ास अंदाज़ में दी ये गुड न्यूज़! (Good News! Lisa Haydon Blessed With A Baby Girl)

Share this article