हाल ही में सोशल मीडिया पर्सनेलिटी उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के साथ सेल्फी वाली एक फोटो शेयर की है. जो कि सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. चलिए हम आपको बताते हैं इस वायरल फोटो के पीछे का सच.
बॉलीवुड सुपरस्टार और लाखों दिलों की धड़कन शाहरुख खान की जबर्दस्त फैन फॉलविंग है. इन्हीं में से एक है सोशल मीडिया पर्सनेलिटी उर्फी जावेद. उर्फी ने इंटरनेट पर एक लेटेस्ट मोनोक्रोम फोटो शेयर की है. ये है किंग खान के साथ उर्फी जावेद की सेल्फी.
इस मोनोक्रोम फोटो में उरफी कैजुअल लुक में दिखाई दे रही है. नाक पर व्हाइट कलर की क्रीम लगी हुई है. बाल भी बहुत सिंपल लेकिन बिखरे से हैं. इस फोटो के शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मेट माय फेवरेट.
दरअसल सच यह है कि ऊर्फी जावेद कभी सुपर स्टार शाहरूख खान से मिली ही नहीं हैं. एक्ट्रेस की किंग खान संग ये फेक हैं. असल में स्नैपचैट (एक अमेरिकन मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप) नाम से एक ऐप है. इस एप पर शाहरुख खान के फेस का एक फिल्टर है. जिसके साथ कोई भी सेल्फी क्लिक कर सकता है. दिलचस्प बात यह है कि देखने में ये काफी हद तक असली लगता है.
इस एप का यूज कोई भी कर सकता है. ऊर्फी ने भी ऐसा ही किया. इस फोटो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस अपना रिएक्शंस दे रहे हैं. कोई उड़ी को लकी कहा रहा है तो कोई सो क्यूट.
दूसरी तरफ कुछ लोग असलियत बताते कॉमेंट कर रहे हैं कि ये स्नैपचैट फिल्टर है. किसी ने लिखा है कि ये तो शाहरुख खान की पुरानी फोटो है.