Close

दीया मिर्ज़ा ने स्टेप डॉटर समायरा संग मालदीव के समंदर में लगाए गोते, दोनों में नज़र आ रही है ज़बरदस्त बॉन्डिंग! (Dia Mirza Takes A Dip In The Ocean With Stepdaughter Samaira In Maldives)

हाल ही में दीया मिर्ज़ा ने अपने मालदीव Honeyमून की तस्वीरें शेयर की थीं, जिन्हें उनके पति वैभव रेखी ने क्लिक किया था. उसके बाद अगली तस्वीरों में दीया ने अपनी सौतेली बेटी यानी वैभव की पहली शादी से जो बेटी है उसके संग अपनी तस्वीर शेयर कर सबको चौंका दिया था. तब जा के सबको पता चला कि दीया के हनी मून पर उनकी स्टेप डॉटर समायरा भी गई हैं. समायरा दोनों की शादी में भी मौजूद थीं. अब दीया ने समायरा संग एक और तस्वीर साझा की है जिसमें समायरा दीया की पीठ पर चढ़ी नज़र आ रही हैं और दोनों ही समंदर में गोते लगाते नज़र आ रहे हैं.

Dia Mirza With Stepdaughter Samaira

दीया ने कैप्शन में लिखा है कि हमने लगभग एक घंटा डॉल्फ़िंस के साथ गुज़ारा और 20-30 डॉल्फ़िन्स एक साथ थीं. दुनिया के इस खूबसूरत जीव को यूं देखने के अनुभव के लिए शब्द भी कम पड़ रहे हैं.
जैसाकि सब जानते हैं कि दीया अपने हनीमून पर शादी के एक महीने बाद गई हैं क्योंकि शादी के फ़ौरन बाद वो काम में व्यस्त हो गई थीं.
फ़िलहाल तो वो मालदीव में छुट्टियाँ एंजॉय कर रही हैं और उनका साथ दे रही हैं उनकी स्टेप डॉटर, साथ ही उनके पति बने हुए हैं उनके फोटोग्राफर!

Dia Mirza
Dia Mirza With Stepdaughter Samaira
Dia Mirza
Dia Mirza
Dia Mirza
Dia Mirza
Dia Mirza
Dia Mirza
Dia Mirza
Dia Mirza With Stepdaughter Samaira

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

Share this article