धनतेरस, दिवाली का पहला दिन, इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है, जो आयुर्वेद और स्वास्थ्य के देवता माने जाते हैं. यह दिन समृद्धि और स्वास्थ्य का प्रतीक है और इस दिन सोना-चांदी और नए बर्तन खरीदने की परंपरा है.
क्या करें: इस दिन विशेष पूजा की जाती है, ताकि घर में धन और स्वास्थ्य का आशीर्वाद बना रहे. घरों की साफ-सफाई की जाती है और सोना, चांदी या नए बर्तन खरीदे जाते हैं, जिन्हें शुभ माना जाता है.
वास्तु टिप: समृद्धि को आकर्षित करने के लिए घर के प्रवेश द्वार के पास एक दीया रखें और सभी कोनों को साफ करें, ताकि सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहे.
राशि के अनुसार समृद्धि टिप्स
धनतेरस के दिन इन छोटे-छोटे उपायों को अपनाकर आप न सिर्फ अपने परिवार के लिए आर्थिक समृद्धि और स्थिरता ला सकते हैं, बल्कि अपने घर में भी शांति और सुख का वातावरण बना सकते हैं.
मेषः मेष राशि की महिलाओं के लिए धनतेरस पर सोने के आभूषण खरीदना शुभ रहेगा. इससे न केवल आपकी आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी, बल्कि आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी. अपने घर के मुख्य द्वार पर हल्दी और चंदन का स्वास्तिक बनाएं. ये आर्थिक वृद्धि का संकेत है.
वृषभ: वृषभ राशि की महिलाएं धनतेरस पर चांदी का बर्तन या गहना खरीदें. चांदी आपके घर में शांति और समृद्धि लाएगी. इसके अलावा, घर के उत्तर दिशा में हरे पौधे लगाएं, जो सुख-समृद्धि और आर्थिक स्थिरता को बढ़ावा देंगे.
मिथुन: मिथुन राशि महिलाएं इस धनतेरस पर हरे रंग के वस्त्र या रत्न खरीदें. यह न केवल आपके व्यक्तित्व को निखारेगा, बल्कि वित्तीय उन्नति भी करेगा. धनतेरस पर गणेश जी की पूजा से घर में धन और ऐश्वर्य आएगा.
कर्क: चांदी का कोई शुभ प्रतीक खरीदें, जैसे लक्ष्मी जी की मूर्ति या चांदी का सिक्का. यह आपके जीवन में आर्थिक स्थिरता और समृद्धि लाएगा. घर के मुख्य द्वार पर हल्दी और अक्षत का छिड़काव करना शुभ होगा.
सिंह: सोने का आभूषण या सिक्का खरीदें. इससे धन की वृद्धि होगी और परिवार में समृद्धि आएगी. साथ ही, घर के पूर्वी हिस्से में दीया जलाकर लक्ष्मी पूजन करें तथा हल्दी और अक्षत से स्वास्तिक बनाएं.
कन्या: पीतल का कोई बर्तन या लक्ष्मी जी का चित्र खरीदें. यह समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है. इसके अलावा, अपने घर के पूजा स्थान को साफ और सुंदर रखें और वहां दीया जलाएं.
तुला: तुला राशि की महिलाएं इस धनतेरस पर चांदी या सफेद धातु से बने गहने या बर्तन खरीदें. यह आपकी आर्थिक स्थिरता को मजबूत करेगा. घर के दक्षिण-पूर्व हिस्से में लक्ष्मी पूजन करने से समृद्धि आएगी.
वृश्चिक: तांबे का बर्तन खरीदना शुभ होगा. इससे धन की वृद्धि होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घर में शुद्ध घी के 3 दीपक जलाकर लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त करें.
धनु: धनु राशि के जातक धनतेरस पर पीले या सुनहरे रंग का आभूषण या वस्त्र खरीदें. यह सौभाग्य और आर्थिक समृद्धि लाएगा. इसके अलावा, घर के मुख्य दरवाज़े पर आम के पत्तों की तोरण बांधें. इससे खुशहाली और समृद्धि आएगी.
मकर: इस राशि वालों को इस धनतेरस पर लोहे या स्टील के बर्तन खरीदने चाहिए. यह आपके घर में आर्थिक स्थिरता को बढ़ाएगा. इसके अलावा, घर में मुख्य दरवाज़े के पास एक छोटा जल का फव्वारा रखना शुभ रहेगा.
कुंभ: धनतेरस पर कांच के बने गहने या सजावटी वस्तुएं खरीदें. इससे आर्थिक वृद्धि होगी और घर में शांति बनी रहेगी. अपने घर के उत्तरी हिस्से में दीया जलाकर लक्ष्मी पूजन करें.
मीन: पीतल या तांबे का कोई शुभ प्रतीक खरीदना बहुत ही लाभकारी होगा. घर में धन की वृद्धि और समृद्धि के लिए घर के पूजा स्थल में शंख स्थापित करें और उसका पूजन करें.
शुभ मुहूर्त
धनतेरस पूजा मुहूर्तः शाम 06:00 बजे से 08:00 बजे तक. समृद्धि और स्वास्थ्य के लिए लक्ष्मी पूजा और भगवान धन्वंतरि की पूजा करे.
खरीदारी मुहूर्त (सुबह) सुबह 09:00 बजे से 12:00 बजे तक. सोना, चांदी, बर्तन या मूल्यवान वस्तुएं खरीदने का शुभ समय.
खरीदारी मुहूर्त (शाम): शाम 05:30 बजे से 07:30 बजे तक. समृद्धि और सफलता लाने वाली वस्तुएं खरीदने का आदर्श समय.