डांसर और कोरियग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. कई दिनों से ऐसी खबरें चर्चा में है कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की शादीशुदा लाइफ में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. यहां तक कि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है, जिसके बाद ऐसी अफवाहें जोरों पर हैं कि धनश्री और युजवेंद्र जल्द ही तलाक ले सकते हैं. अब तलाक की अफवाहों के बीच पहली बार धनश्री को पब्लिकली स्पॉट किया गया, लेकिन पपाराजी को देखकर धनश्री उनसे फोटोज न लेने की रिक्वेस्ट करती नजर आईं.
शादी में अनबन और तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल ने धनश्री के साथ अपनी फोटोज सोशल मीडिया से हटा दी हैं, जबकि धनश्री को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. अब तलाक की अफवाहों के बीच धनश्री पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आईं. यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा समझकर लोगों ने टीवी की नागिन सुरभि चंदना को किया टारगेट, युजवेंद्र चहल को लेकर एक्ट्रेस को मार रहे हैं ताने (People Targeted Surbhi Chandna Thinking She is Dhanashree Verma, Taunting Actress Over Yuzvendra Chahal)
धनश्री को देखकर पपाराजी उन्हें अपने कैमरों में कैद करने लगे, लेकिन पपाराजी को देखकर धनश्री ने रिक्वेस्ट की कि अब वो और फोटोज न लें. धनश्री ने कहा- ‘बस ना अब.’ सोशल मीडिया पर धनश्री का यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- 'पूरा इंडिया इसको चहल की वजह से जानता था', जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- 'हमारे चहल से पूछो मोहब्बत कितनी बड़ी कुत्ती चीज है', उधर तीसरे यूजर ने लिखा है- 'सुने 60 करोड़ की मांग किए हो.'
बता दें कि इस दौरान धनश्री ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं. उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्लैक स्कर्ट के साथ हाई हील्स पहने हुए थे. धनश्री ने अपने स्टाइलिश लुक को ओपन हेयर और काले चश्मे से कंप्लीट किया था. उनका ग्लैमरस अंदाज देखते ही बन रहा था और वो बड़ी ही शालीनता से पैप्स को तस्वीरें न लेने की अपील करती दिखीं.
इससे पहले युजवेंद्र चहल को 'बिग बॉस 18' के सेट पर देखा गया था, जहां वो श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह के साथ नजर आए थे. बिग बॉस के घर में युजवेंद्र चहल ने होस्ट सलमान खान और कंटेस्टेंट्स के साथ खूब एन्जॉय किया. इसी दौरान श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स का कैप्टन भी घोषित किया गया था. यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल से तलाक की अफवाहों पर धनश्री वर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कैरेक्टर पर उंगली उठाने वालों को लगाई फटकार, कहा- मेरी खामोशी को कमजोरी मत समझना (Dhanashree Verma Breaks Silence Amid Divorce Rumours With Yuzvendra Chahal, Slams Trolls: My Silence Is Not A Sign Of Weakness)
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो धनश्री को आखिरी बार 'झलक दिखला जा 11' में देखा गया था, जहां उन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. शो में धनश्री ने अपने डांस मूव्स से हर किसी को दीवाना बना दिया था. उस दौरान उन्हें सपोर्ट करने के लिए युजवेंद्र चहल भी पहुंचे थे. शो में कपल ने अपनी-अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी शेयर की थीं.