करोना काल में ऑनलाइन हुआ प्यार, साल 2020 में बंधे शादी के बंधन में और 2025 में हुआ तलाक, बस इतनी सी है क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Cricketer Yuzvendra Chahal) और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanasree Varma) की लव स्टोरी. मीडिया से मिली खबर के अनुसार पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे कपल का आखिरकार तलाक (Divorce) हो ही गया है.

इंडियन क्रिकेट टीम के बेहतरीन प्लेयर युजवेंद्र चहल से तलाक लेने की सुर्खियां बटोरने के कुछ घंटों बाद ही कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने बुधवार रात को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पहली पोस्ट शेयर की. कोरियोग्राफर ने अपनी फोटोज की सीरीज शेयर की हैं जिसमें वे हाथों में जलती हुई मशाल थामे हुए खड़ी हैं.

शेयर की गई पहली फोटो में धनश्री उदास लग रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में उनके एक्सप्रेशन देखने लायक हैं. तीसरी फोटो में बैकराउंड ने आग जल रही है, और धनश्री चलते हुए नजर आ रही है. धनश्री ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में कुछ लिखा नहीं है. बस एक जलता हुआ दिल वाला इमोजी बनाया है.

जानकारी के लिए बता दें कि एक दिन पहले ही ये खबर आई थी कि चहल ने गुजारे भत्ते के तौर पर धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने पर सहमति जताई है.

बुधवार को बार एंड बेंच ने बताया कि सहमति की शर्तों के अनुसार चहल ने वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये का स्थायी गुजारा भत्ता देने पर सहमति जताई थी। इस राशि में से 2.37 करोड़ रुपये पहले ही कोरियोग्राफर को दिए जा चुके हैं.

युजवेंद्र चहल औऱ धनश्री वर्मा के तलाक पर आज फैमिली कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाली है. फिलहाल दोनों कोर्ट पहन चुके हैं. कोर्ट में अंदर जाते हुए चहल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपना चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ है. और धनश्री ने भी मास्क से अपना चेहरा ढका हुआ है.