'देवों के देव महादेव' फेम मोहित रैना (Devon Ke Dev Mahadev fame Mohit Raina) टेलीविज़न वर्ल्ड का पॉपुलर चेहरा हैं और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फ़ॉलोइंग है, जो उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर अपडेट जानना चाहते हैं. अब 'देवों के देव महादेव' ने फैंस के साथ एक गुड न्यूज़ शेयर की है. मोहित रैना पापा बन गए हैं. मोहित रैना और उनकी पत्नी अदिति शर्मा (Wife Aditi Sharma) के घर किलकारी गूंजी है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर फैंस के साथ खुशखबरी साझा की है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG_20230317_151307.jpg)
कुछ ही समय पहले मोहित रैना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने और अदिति शर्मा ने अपने न्यू बोर्न बेबी की उंगली थामी हुई है. तस्वीर शेयर करते एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, "और फिर ऐसे ही हम 3 हो गए. दुनिया में आपका स्वागत है बेबी गर्ल." एक्टर के पोस्ट से साफ हो रहा है कि कपल ने बेबी गर्ल (Mohit Raina Blessed With Baby Girl) को वेलकम किया है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG_20230317_151551-800x581.jpg)
बता दें कि मोहित रैना ने साल 2021 में अदिति शर्मा से शादी की थी. अपनी शादी की न्यूज़ भी एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ही दिया था. मोहित ने वेडिंग की तस्वीरें करते हुए लिखा था, 'प्यार किसी बाधा को नहीं पहचानता, यह बाधाओं को पार करता है, बाड़ को छलांग लगाता है, अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए दीवारों में प्रवेश करता है, आशा से भरा होता है. उस आशा और अपने माता-पिता के आशीर्वाद से हम अब दो नहीं बल्कि एक हैं. इस नए सफर में आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है. अदिति और मोहित."
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG_20230317_151252-800x717.jpg)
अब शादी के एक साल बाद पैरेंट्स बनने की खुशखबरी भी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए ही दी है. मोहित के इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस समेत एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के लोग भी कपल को बधाइयां दे रहे हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG_20230317_151534-712x800.jpg)
मोहित रैना को टेलीविजन शो 'देवों के देव महादेव' से घर घर में पहचान मिली. इसके अलावा 'उरी' और 'शिद्दत' जैसी फिल्मों में भी उनकी एक्टिंग को लोगों ने पसंद किया है. एक्टर ने 'काफिर' और 'मुंबई डायरीज 26/11' जैसी वेब सीरीज में भी ज़बरदस्त एक्टिंग का कमाल दिखाया है. हाल ही में उन्होंने मुंबई डायरीज 26/11 सीजन 2 की शूटिंग पूरी की है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG_20230317_151238-800x787.jpg)