Close

Congratulations! शादी के दो साल बाद मां बनीं गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी, दिया बेटे को जन्म, सोशल मीडिया पर फैंस को दी खुशखबरी (Devoleena Bhattacharjee Welcomes Baby Boy With Husband Shanwaz Shaikh 2 Years After Marriage, Shares Good News On Social Media)

टेलीविजन की गोपी बहू (Gopi Bahu) यानी देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के घर खुशखबरी आई है. उनके घर नन्हीं किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस मां बन गई हैं, उन्होंने एक बेटे को जन्म (Devoleena Bhattacharjee Welcomes Baby Boy) दिया है. ये खुशखबरी खुद देवोलीना ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है. 

देवोलीना ने कल यानी 18 दिसंबर को बेटे को जन्म (Devoleena Bhattacharjee blessed with baby boy) दिया है और मां बनने के एक दिन बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप शेयर करके यूनिक अंदाज में फैंस के साथ अपने मां बनने की न्यूज शेयर की है. उन्होंने वीडियो करते हुए लिखा है, "हमारी छोटी सी खुशी की अनाउसमेंट करते हुए हम बहुत एक्साइटेड हैं, हमारा बेबी बॉय. 18.12.2024." वीडियो के साथ कैप्शन में देवोलीना ने लिखा- 'हैलो वर्ल्ड! हमारा लिटिल एंजल बॉय यहां है."

देवोलीना भट्टाचार्जी के मां बनने की खबर सुनने के बाद टीवी सेलेब्स उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं. पारस छाबड़ा, आरती सिंह सिंह समेत कई सेलेब ने उन्हें बधाई दी है और उन पर प्यार बरसाया है. वहीं फैंस भी देवोलीना और उनके पति को बधाई दे रहे हैं. 

बता दें कि देवोलीना ने इसी साल 15 अगस्त को पति शहनवाज शेख के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी.  एक्ट्रेस ने पंच अमृत रस्म की फोटोज पोस्ट कर लिखा था, "पवित्र पंचामृत अनुष्ठान के साथ मदरहुड की यात्रा का जश्न मनाएं, जहां जिंदगी के इस खूबसूरत चैप्टर के दौरान मां और उसके अजन्मे बच्चे को हेल्थ, समृद्धि और खुशी का आशीर्वाद दिया जाता है."

बता दें एक्ट्रेस ने दिसंबर 2022 में अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख (Shanwaz Shaikh) से शादी की थी. अब शादी के दो साल बाद वो मां बनी हैं.

Share this article