Close

हसबैंड शानवाज शेख संग देवोलीना भट्टाचार्जी ने सेलिब्रेट की शादी की दूसरी सालगिरह, मैरून कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेबी बंप फ्लांट करती हुई नजर आई एक्ट्रेस (Devoleena Bhattacharjee Celebrated Her Second Wedding Anniversary With Husband Shanawaz Shaikh)

जल्द ही मां बनने वाली टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने हाल ही में हसबैंड शानवाज शेख ( Shanawaz Shaikh) संग अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट (Second wedding annivarsary) की. एक्ट्रेस ने इस celebration की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.

'साथी साथ निभाना' में गोपी बहू का किरदार निभाकर घर घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं. लेकिन मम्मी बनने से पहले देवोलीना ने अपने पति शानवाज शेख के साथ शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की है.

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी सेकंड वेडिंग एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में देवोलीना अपने पति और दोस्तों के साथ फन टाइम बिताती हुई नजर आ रही है.

फोटोज़ में एक्ट्रेस अपने पति के साथ केक कटिंग करते हुए, उन्हें केक खिलाते हुए, साथ में बेबी बंप फ्लांट करते हुए, दोस्तों के साथ और आखिर में हसबैंड और और पेट कैट के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं.

वेडिंग सेलिब्रेशन की इन फोटोज में देवोलीना मरून कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही है. एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ दिखाई दे रहा है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने हार्ट इमोजी बनाई है.

एक्ट्रेस के फैंस कॉमेंट बांस में कॉमेंट करते हुए उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं. इस से पहले एक्ट्रेस ने अक्टूबर महीने में परिवार के साथ अपना बेबी शॉवर एन्जॉय किया था.

Share this article