टेलिविजन की गोपी बहू (Gopi Bahu) देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) हाल ही में मां बनी हैं. उन्होंने 18 दिसम्बर 2024 को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने जॉय (Devoleena Bhattacharjee's son Joy) रखा है. बेटे के जन्म से पहले से ही गोपी बहू ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था और अब अपना पूरा टाइम बेटे की पेरेंटिंग में बिता रही हैं. पैरेंट्स क्लब में शामिल होने के बाद से ही देवोलीना और उनके पति शानवाज शेख (Shanwaz Shaikh) बेहद खुश हैं और बेटे के साथ हर पल को एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बेटे की क्ले कास्टिंग करके दिल को छू लेनेवाली मेमोरी कैप्चर की, जिसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है.

देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे जॉय के नन्हें हाथ और पैरों की क्ले कास्टिंग प्रोसेस को शोकेस किया है. इस खूबसूरत वीडियो में देवोलीना के लाडले जॉय ने कोला प्रिंट वाला कार्ड सेट पहना है और क्ले कास्टिंग आर्टिस्ट उसके हाथ पैरों का इंप्रेशन ले रही है.

हालांकि देवोलीना ने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन वीडियो के आखिर में उन्होंने अपने लाडले के हाथ पैरों के गोल्डन कास्टिंग फ्रेम को शोकेस किया है और इसे लाइफ का बेस्ट मोमेंट बताया है. ये वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "इस नन्हें मोमेंट को हमेशा के लिए संजोना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. इस ब्यूटीफुल इंप्रेशन के लिए थैंक यू. ये ऐसी बेशकीमती चीज है जिसे मैं हमेशा सहेज कर रखूंगी. #Grateful #FamilyMemories #babyboy #devoleena #newmom."

ये वीडियो इतना क्यूट लग रहा है कि लोग इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और हार्ट इमोजी के साथ जॉय के लिए प्यार जता रहे हैं. साथ ही इस ब्यूटीफुल मोमेंट को इतनी खूबसूरती से कैप्चर करने के लिए देवोलीना की तारीफ कर रहे हैं.
