Close

फिल्मों से दूर होने के बावजूद तगड़ी कमाई करती हैं पूजा भट्ट, नेटवर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान (Despite being away from Films, Pooja Bhatt Earns a Lot, You will be surprised to know her Net Worth)

बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट इन दिनों होस्ट सलमान खान के शो 'बिग बॉस ओटीटी' के दूसरे सीज़न में कंटेस्टेंट के तौर पर नज़र आ रही हैं. आलिया भट्ट की सौतेली बहन पूजा भट्ट महेश भट्ट और उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट की बड़ी बेटी हैं. कई फिल्मों में नज़र आ चुकीं पूजा भट्ट बीते कई सालों से एक्टिंग से दूर हैं, बावजूद इसके वो तगड़ी कमाई करती हैं और वो करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. उनके नेटवर्थ को जानकर आप भी यकीनन हैरान हो जाएंगे.

आलिया भट्ट की सौतेली बहन पूजा भट्ट ने साल 1989 में रिलीज़ हुई फिल्म 'डैडी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसका डायरेक्शन उनके पिता महेश भट्ट ने ही किया था. इन दिनों 'बिग बॉस ओटीटी 2' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रहीं पूजा भट्ट फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, बावजूद इसके वो करोड़ों में खेल रही हैं और उनकी इनकम बदस्तूर जारी है. यह भी पढ़ें: 30 साल पहले पूजा भट्ट से हुई थी करिश्मा कपूर की गंदी लड़ाई, बात मां-बाप तक पहुंच गई थी (Karishma Kapoor Had A Dirty Fight With Pooja Bhatt 30 Years Ago, The Matter Reached The Parents)

बताया जाता है कि पूजा भट्ट मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट से तगड़ी कमाई करती हैं. उनके नेटवर्थ पर नज़र डाले तों एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 तक पूजा की संपत्ति 6 मिलियन डॉलर यानी 47 करोड़ के आसपास थी. उनके पास कई लग्ज़री गाड़ियां भी हैं और उनके कार कलेक्शन में ऑडी क्यू 7, टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कारें शामिल हैं.

पूजा भट्ट ने जब एक्टिंग में डेब्यू किया था, तब उनकी उम्र महज़ 17 साल थी. फिल्म 'डैडी' के लिए पूजा भट्ट को बेस्ट फीमेल डेब्यू का लक्स न्यू फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया था. डेब्यू फिल्म के बाद पूजा भट्ट ने 'सर', 'फिर तेरी कहानी याद आई', 'तड़ीपार', 'चाहत', 'तमन्ना', 'बॉर्डर', 'सड़क' और 'जख्म' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.

एक्ट्रेस अपने करियर के शुरुआत से ही काफी सुर्खियों में रही हैं. पूजा भट्ट उस वक्त विवादों में घिर गई थीं, जब एक मैगज़ीन में अपने पिता को लिप किस करते हुए उनकी तस्वीर छपी थी. पिता के साथ लिप किस करती तस्वीर को लेकर पूजा भट्ट को काफी ट्रोल किया गया था. यह भी पढ़ें: जब पिता महेश भट्ट के साथ लिपलॉक के चलते विवादों में घिरी थीं पूजा भट्ट, जानें उनसे जुड़े विवादित किस्से (When Pooja Bhatt Was in Controversy Due to Liplock With Father Mahesh Bhatt, Know Controversial Stories Related to Her)

गौरतलब है कि कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने के बाद पूजा भट्ट ने कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया. एक्ट्रेस ने बतौर प्रोड्यूसर 'पाप', 'हॉलिडे', 'धोखा', 'कजरारे' और 'जिस्म 2' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article