मुंबई वापस लौटे दीपवीर, देखें पिक्स, साथ ही बैंगलुरु रिसेप्शन के अनसीन पिक्स (DeepVeer Returned To Mumbai, See Pics)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बैंगलुरु में कल रिसेप्शन (Reception) सेलिब्रेट करने के बाद रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मुंबई (Mumbai) वापस लौट आए हैं. एयरर्पोट पर इस ख़ूबसूरत नवविवाहित कपल को स्पॉट किया गया. हमेशा की तरह आज भी दीपवीर कलर कॉर्डिनेटेड दिखे. दोनों ने पाउडर पिंक कलर का ट्रेडिशनल लिबास पहन रखा था. दीपिका ने अनारकली सूट के साथ एम्ब्रॉयडरीड दुपट्टा लिया था, जबकि रणवीर सिंह ने पाउडर पिंक कलर का कुर्ता-पायजामा पहन रखा था. देखें पिक्स (Pics)
ग़ौरतलब है कि कल यानी 21 नवंबर को दीपिका के होमटाउन बैंगलुरु में पहला रिसेप्शन ऑर्गनाइज़ किया गया था. यह रिसेप्शन दीपिका के घरवालों ने अपने रिश्तेदारों और क़रीबी मित्रों के लिए रखी थी. जिसमें अनिल कुंबले और पीवी सिंधू जैसे स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी नामी-गिरामी हस्तियां शामिल हुई थीं. रिसेप्शन में दीपवीर का लुक देखते ही बनता है. रणवीर में गोल्ड एंड ब्लैक कॉम्बिनेशन वाली शेरवानी पहनी थी. जबकि दीपिका ने गोल्डन साड़ी के साथ ऑफ व्हाइट डाल रखा था. इस रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आप भी देखिए कुछ अनदेखे पिक्स.
https://www.instagram.com/p/BqciUwSAih3/
ये भी पढ़ेंः बैंगलुरु रिसेप्शन में दीपिका-रणवीर का रॉयल लुक (Bengaluru Reception: First Look Of Deepika And Ranveer)