Close

मां बनने के बाद पहली बार रैंप वॉक करती दिखीं दीपिका पादुकोण, उनके स्टनिंग लुक को देख फैन्स बोले- ‘पहले तो मुझे लगा कि ये रेखा जी हैं…’ (Deepika Padukone Was Seen Walking on Ramp for The First Time After Becoming a Mother, Seeing Her Stunning Look, Fans Said – ‘At first I Thought its Rekha Ji’)

बॉलीवुड की सक्सेसफुल और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जब से बेबी दुआ की मां बनी हैं, तब से वो अपने मदरहुड के हर लम्हे को एन्जॉय कर रही हैं. अपने अब तक के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुकीं दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रेग्नेंसी से लेकर डिलीवरी तक खूब सुर्खियां बटोरीं. अपनी नन्ही लाड़ली की परवरिश के साथ-साथ दीपिका ने अब अपने काम पर भी फोकस करना शुरु कर दिया है. बेटी के जन्म के कई महीने बाद दीपिका पादुकोण हाल ही में रैंप वॉक पर अपना जलवा बिखेरती नजर आईं. उनके स्टनिंग लुक को देख ज्यादातर फैन्स उनकी तुलना सदाबहार एक्ट्रेस रेखा जी से कर रहे हैं.

रैंप पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती दीपिका पादुकोण का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, अपने मदरहुड को एन्जॉय कर रही दीपिका हाल ही में सब्यसाची के 25वें एनिवर्सरी शो में पहुंचीं, जहां मां बनने के बाद पहली बार उन्होंने रैंप वॉक किया. इस दौरान उनके लुक को देखकर हर कोई हैरान रह गया. यह भी पढ़ें: पैरेंट्स बनने के बाद पहली बार शादी अटेंड करने पहुंचे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, कपल के ट्रेडिशनल लुक ने जीता दिल (Deepika Padukone and Ranveer Singh Came to Attend Wedding For The First Time After Becoming Parents, Couple’s Traditional Look Won Hearts

जी हां, रैंप वॉक के लिए दीपिका ने ऐसा लुक कैरी किया, जिसे हर कोई देखता ही रह गया. एक्ट्रेस के इस स्टनिंग लुक में व्हाइट पैंट, टॉप और ट्रेंच कोट के साथ सब्यसाची का शानदार नेकलेस शामिल था. शो के शुरुआत में दीपिका ने रैंप पर शानदार अंदाज में एंट्री की. काले लेदर के ग्लव्स पर जड़े ब्रेसलेट और हेडबैंड ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.

इस बार भी दीपिका ने अपने स्टनिंग लुक से यह साबित कर दिया कि स्टाइल और ग्रेस में उनका कोई मुकाबला नहीं है. उनका यह लुक इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है और फैन्स भी उनके इस लुक को ‘द अल्टीमेट क्वीन’, ‘मदर’, ‘मदर इज मदरिंग’, ‘क्वीन’ जैसे शब्दों से सराहा है.

यहां तक की कई लोगों ने दीपिका की तुलना सदाबहार अभिनेत्री रेखा से की है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- टमुझे लगा कि ये रेखा जी हैंट, दूसरे यूजर ने लिखा है- टपहले तो मुझे लगा कि ये रेखा जी हैं.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- 'एक असली रानी, जो रेखा जी की विरासत को आगे बढ़ा रही है.'

इसमें कोई दो राय नहीं है कि दीपिका पादुकोण सब्यसाची की ब्राइडल लुक में हमेशा से ही ग्रेस और टाइमलेस ब्यूटी का एक सटीक उदाहरण रही हैं, उन्होंने एक बार फिर से अपने एक अलग लुक से हर किसी का दिल जीत लिया है. बेबी दुआ के जन्म के बाद दीपिका ने अब अपने काम पर फोकस करना शुरु कर दिया है. यह भी पढ़ें: L&T के चेयरमैन ने कहा हर हफ्ते 90 घंटे करना चाहिए काम, तो भड़कीं दीपिका पादुकोण, बोलीं- इतने सीनियर होकर भी ऐसी बातें हैरान करती हैं (‘Shocking to see…’:Deepika Padukone slams L&T chairman over his comment on 7-day work week)

गौरतलब है कि सब्यसाची के इस इवेंट में दीपिका के अलावा आलिया भट्ट, बिपाशा बसु, शरवरी वाघ, अदिति राव हैदरी, सोनम कपूर और अनन्या पांडे जैसी बी-टाउन की कई खूबसूरत अभिनेत्रियां अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आईं.

Share this article