दीपिका का खुलासाः रिसेप्शन में क्यों शामिल नहीं हुए रणबीर कपूर? (Deepika Padukone Revealed Why Ranbir Kapoor Didn’t Attend Her Wedding Reception)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
शादी के बाद दिए गए अपने पहले इंटरव्यू में दीपिका (Deepika) ने शादी, डेटिंग लाइफ (Dating Life) के बारे में बहुत-से खुलासे किए और उन्होंने यह भी बताया कि उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड (Ex Boyfriend) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) उनके वेडिंग रिसेप्शन में क्यों नहीं शामिल हुए?
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इटली के लेक कोमो में शादी की, उनकी शादी की रस्में दो दिनों तक चलीं. इसके बाद कपल ने बंगलुरू और मुंबई में कुल मिलाकर चार रिसेप्शन दिए. शादी के बाद दिए गए अपने पहले इंटरव्यू में दीपिका ने अपनी ज़िंदगी और शादी के बारे में बहुत -से राज शेयर किए. जब उनसे पूछा गया कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट उनके वेडिंग रिसेप्शन में क्यों शामिल नहीं हुए तो उन्होंने कहा कि हमने इस बारे में बात नहीं की. मेरे कहने का मतलब है कि हमने रिसेप्शन से पहले बात की थी, लेकिन रिसेप्शन के बाद इस बारे में कोई बात नहीं हुई. लेकिन मुझे उनके नहीं आने पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ. वे ऐसे ही हैं. हम ऐसा ही रिलेशनशिप शेयर करते हैं और यही हमारे रिश्ते की ख़ूबसूरती है. हम बिना कुछ कहे भी बहुत कुछ कह देते हैं.
आपको याद दिला दें कि उनकी पहली फिल्म ओम शांति ओम का एक डायलॉग 'चुटकीभर सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू' बहुत लोकप्रिय हुआ था. इसी के संदर्भ ने जब उनसे पूछा गया कि जब उनसे पूछा गया कि चुटकीभर सिंदूर अब उनके लिए क्या मयाने रखता है तो इसका उत्तर देते हुए दीपिका ने कहा कि जिस दिन हमारी शादी हुई, उसी रात डिनर फंक्शन था और रणवीर को मेरे मांग में सिंदूर भरना था. वह लम्हा स्वपनिल था. हम सक्रीन पर सिंदूर डालते हुए देखते हैं, या इसके बारे में पढ़ते है, लेकिन जब वह चीज़ ख़ुद हमारे साथ होती है, तो वो लम्हा सबसे ख़ूबसूरत होता है.
जब दीपिका से पूछा गया कि शादी के लिए वे लेक कोमो क्यों गए तो उन्होंने कहा कि हमने अपनी शादी के बारे में सबकुछ पहले ही बता दिया था. अपनी शादी की डेट की घोषणा भी एक महीने पहले कर दी थी. मैंने तो शादी के काफ़ी पहले से छुट्टी ले ली थी, क्योंकि मैं भावनात्मक रूप से हर लम्हें को जीना चाहती थी. भारत के बाहर शादी करने की एकमात्र वजह यह थी कि हम प्राइवेसी चाहते थे और इस मामले में लेक कोमो मुझे परफेक्ट लगा. वहां का मौसम बहुत अच्छा था. एक शब्द में कहूं तो सबकुछ जादुई था. दो तरीक़ों से शादी की रस्म के बारे में बताते हुए दीपिका ने कहा कि रणवीर और उनके परिवार को साउथ इंडियन तरीक़े से शादी में कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन मेरे लिए यह बहुत ज़रूरी था कि मैं उनके कल्चर को भी अपनाऊं.
दीपिका से जब यह पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी सास से रणवीर को हैंडल करने के टिप्स लिए हैं तो दीपिका ने कहा कि नहीं, यहां उल्टा है. वो तो कहते हैं कि तुम उसे बस ले जाओ. मुझे तो लगता कि अपनी मां या बहन से ज़्यादा रणवीर मुझसे डरता है. उन्हें जब रणवीर से कुछ कराना होता है तो वे मुझसे कहते हैं. शादी के बाद आए बदलाव के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा कि मैं बहुत सालों तक अकेले रही हूं और अब जाकर मुझे किसी के साथ रहने का मौक़ा मिल रहा है. अब मैं अकेले नहीं हूं. हम साथ हैं. हालांकि रणवीर भी काम करते हैं और मैं भी. लेकिन हमारी सुबह एक साथ होती है. यह सबसे अच्छी फीलिंग है.
रणवीर के साथ अपनी पहली मीटिंग के बारे में बताते हुए दीपिका ने कहा कि हम सिंगापुर में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान पहली बार मिले. उसके बाद दूसरी मीटिंग यशराज स्टूडियो में हुई. मैंने अपना शूट ख़त्म किया था और वे मेरे साथ फ्लर्ट कर रहे थे. तब मैंने उनसे कहा कि आप मेरे साथ फ्लर्ट कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि नहीं, मैं तुम्हारे साथ फ्लर्ट नहीं कर रहा हूं. फर्स्ट डेट के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा कि हमने साथ रेस्टोरेंट जाना शुरू कर दिया था. एक बार ऐसे ही डिनर के दौरान एक क्रैब मेरे दांत में फंस गया. रणवीर ने कहा कि तुम्हारे दांत में क्रैब फंस गया है तो मैंने कहा कि तुम निकाल दो. उस लम्हें को हम दोनों कभी नहीं भूल सकते.