
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में आई थी. पिता-पुत्री के रिश्ते, उनकी नोक-झोंक, प्यार, जुड़ाव, अपनापन सब कुछ लाजवाब था. शीर्षक भूमिका पीकू बनी दीपिका ने ग़ज़ब का अभिनय किया था, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के कई पुरस्कार मिले थे.

पिता बने अमिताभ बच्चन के साथ के उनके हर दृश्य ने लोगों का भरपूर मनोरंजन करने के साथ-साथ उन्हें भावुक भी ख़ूब किया था. अब यह फिल्म एक बार फिर प्रदर्शित हो रही है.
फिल्म के दस साल पूरे होने पर नौ मई को देशभर के सिनेमाघरों में इसे दोबारा रिलीज़ किया जा रहा है.
इसी से संबंधित ख़बर दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके दी. इसमें अमिताभ बच्चन फिल्म से जुड़ी मज़ेदार बातों को बताते हैं. साथ ही इसकी दिलचस्प सीन्स भी दिखाए जाते हैं.

पीकू में दिवंगत अभिनेता इरफान खान का भी ज़बर्दस्त क़िरदार था. दीपिका उन्हें भी याद करते हुए इमोशनल हो गईं. वे कहती हैं- पीकू मेरे दिल के सबसे क़रीब है. यह फिल्म दस साल पूरे होने पर नौ मई, 2025 को थियटर्स में वापस आ रही है. इरफान, आपकी बहुत याद आती है. हम आपको अक्सर याद करते हैं.

वाक़ई पूरी फिल्म में अमिताभ, दीपिका और इरफान की तिकड़ी की नोक-झोंक, बहसबाज़ी देखते ही बनती है. शूजित सरकार निर्देशित इस फिल्म को हर वर्ग ने पसंद किया था. तो एक बार फिर से तैयार हो जाइए, बड़े पर्दे पर इसका लुत्फ़ उठाने के लिए.

Photo Courtesy: Instagram
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.