Close

Deepika-Ranveer Wedding Mumbai Reception: दीपिका-रणवीर के मुंबई रिसेप्शन की पहली तस्वीरें… (Deepika Padukone-Ranveer Singh Mumbai Reception, First Look of DeepVeer, See Pics…)

Deepika and Ranveer Mumbai Receptioni

Deepveer Mumbai Reception Deepika and Ranveer Mumbai ReceptionDeepveer Reception PicsDeepveer Reception PhotosDeepveer Reception PhotosDeepveer Reception Photos
Deepveer Reception Photos Deepveer Reception Photos   Deepveer Reception Photos Deepveer Reception Photos Deepveer Reception Photos Deepveer Reception Photos Deepveer Reception Photos Deepveer Reception Photos Deepveer Reception Photos Deepveer Reception Photos आज मुंबई में दीपिका-रणवीर (Deepika-Ranveer) की शादी (Wedding) का दूसरा रिसेप्शन (Reception) ग्रैंड हयात होटल में रहा. रणवीर हमेशा की तरह मस्तीभरे अंदाज़ में नज़र आए. कभी वे दीपिका का हाथ थामते, तो कभी किस करते, तो कभी डांस के जलवे दिखाते. रणवीर का हर स्टाइल क़तिलाना था. दीपवीर बेहद ख़ूबसूरत लग रहे थे. मोहब्बत से भरपूर शानदार जोड़ा.. हैप्पी लवली कपल. दीपिका और रणवीर ही नहीं, बल्कि दोनों का पूरा परिवार रॉयल लुक में था. वाकई प्यारभरे परिवार की शानदार पार्टी रही. देखें न्यू कपल की पहली खूबसूरत तस्वीरें. साथ ही अन्य मेहमानों की झलकियां...  दीपिका रणवीर की शादी को काफ़ी दिन बीत चुके हैं, पर लगता है, जैसे कल ही शादी हुई है. ये जोड़ा अपने शादीशुदा जीवन के हर एक पल को खुलकर एंजॉय कर रहा है. साथ ही वे अपने साथ, प्यार और रिश्ते को सेलिब्रेट करने का कोई भी मौक़ा नहीं चूक रहे हैं. 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी होने के बाद से लेकर मुंबई और बैंग्लुरू में जश्‍न का दौर चलता ही रहा. 21 नवंबर को दीपवीर ने बैंग्लुरू में अपने क़रीबी रिश्तेदारों और जानी-मानी हस्तियों के लिए के पहला रिसेप्शन रखा था. इस रिसेप्शन में जहां न्यूली कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सभी के आकर्षण का केंद्र रहें, वहीं खेल से जुड़ी मशहूर सेलिब्रेटी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इसमें पीवी सिंधु, अनिल कुंबले, व्यंकटेश प्रसाद, पी. गोपीचंद आदि ख़ास थे. इस रिसेप्शन पार्टी के फोटोज़ व वीडियो ख़ूब वायरल हुए. इसके बाद दीपिका की ननद यानी रणवीर की बहन रितिका द्वारा ग्रैंड हयात में दी गई पार्टी भी ख़ूब शानदार रही. इस पार्टी में दीपवीर की अनोखी आउटफिट ने सभी को आकर्षित किया. दोनों ही इस डीजे नाइट पार्टी में जमकर नाचें. रणवीर गोविंदा के ज़बर्दस्त फैन हैं. उन्होंने न केवल उनके गाने पर बल्कि अपने और अन्य बॉलीवुड गाने पर ख़ूब मस्तीभरे अंदाज़ में डांस किया और उनका बख़ूबी साथ निभाया दीपिका ने. यही सब जोश और उत्साह आज मुंबई में हो रही दूसरे रिसेप्शन में भी देखने को मिला. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सभी ख़ास हस्तियां इसमें शामिल हुईं, ख़ासकर- अमिताभ बच्चन, शाहरुख ख़ान, संजय लीला भंसाली, फराह ख़ान, कैटरीना कैफ, अलिया भट्ट आदि. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को बहुत-बहुत बधाई. इसी तरह ज़िंदगीभर वे अपने प्यार-रिश्ते को सेलिब्रेट करते रहें.   Deepika Padukone Padmavati Ghoomar Deepika Padukone and Ranveer Singh Deepveer Photos  

- ऊषा गुप्ता

यह भी पढ़ेप्रियंका चोपड़ा की शादी की रस्में शुरू (Priyanka Chopra And Nick Jonas Wedding Celebrations Begin With Puja)

Share this article