Close

मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण का पहला पब्लिक अपीयरेंस, मॉम ड्यूटी से ब्रेक लेकर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में बैंगलोर पहुंचीं, जमकर किया डांस और मस्ती (Deepika Padukone makes first public appearance post delivery, attends Diljit Dlosanjh concert in Bangalore)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इस साल सितंबर में बेटी दुआ (Dua) के पैरेंट्स बने हैं. बेटी को जन्म देने के बाद से हो दीपिका लाइमलाइट से दूर हैं और फुल टाइम मॉम्स ड्यूटीज निभा रही हैं. लेकिन बेटी के जन्म के दो महीने बाद हाल ही दीपिका दिलजीत दोसांझ के बैंगलोर कॉन्सर्ट (Diljit Dlosanjh concert) में पहुंचीं, जहां उन्होंने जमकर डांस और मस्ती की. कॉन्सर्ट से दीपिका के कई विडियोज फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हैं.  

बेटी के जन्म के बाद से दीपिका पादुकोण ने काम से ब्रेक लिया हुआ है, लेकिन इस ब्रेक के बीच उन्होंने मां बनने के बाद पहली बार (Deepika Padukone makes first public appearance post delivery) खुद के लिए समय निकाला. दीपिका ने शुक्रवार को बेंगलूरु में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट अटैंड किया. इस दौरान दिलजीत ने दीपिका के ब्रांड का प्रमोशन किया और उनकी जमकर तारीफ भी की. इतना ही नहीं स्टेज पर दोनों साथ में झूमते नजर आए.

दिलजीत ने लवर गाना गाया और दीपिका इस पर परफॉर्म करती दिखीं. इसके अलावा कॉन्सर्ट के एक अन्य वीडियो में करीना कपूर खान अभिनीत 'क्रू' के गाने चोली के पीछे दिलजीत के वर्जन पर भी दीपिका थिरकती नजर आईं. उन्होंने स्टेज पर पहुंचकर पंजाबी सिंगर को कन्नड़ की कुछ पंक्तियां भी समझाईं.

दिलजीत ने इस मोमेंट का वीडियो शेयर कर लिखा, "क्वीन दीपिका पादुकोण, दिललुमिनाती टूट इन बेंगलूरु." इस पर दीपिका ने भी प्यारा सा कमेंट किया, "थैंक्यू इन यादों के लिए."

दीपिका अपनी बेटी के जन्म के बाद पहली बार पब्लिकली नजर आईं हैं. इस कॉन्सर्ट में दीपिका ने ब्ल्यू डेनिम पैंट और स्नीकर्स के साथ एक व्हाइट स्वेटशर्ट पहनी थी और हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फैंस मॉम बनने के बाद दीपिका की झलक देखकर खुश हो गए हैं और सोशल मीडिया पर उन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.

Share this article