बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में जूरी मेंबर के रूप में शामिल हुई हैं. दीपिका के एयरपोर्ट लुक से लेकर ओपनिंग सेरेमनी तक में एक्ट्रेस के लुक ने हर किसी के दिल को जीतने का काम किया है. खासकर जब दीपिका का साड़ी लुक सामने आया तो हर भारतियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. हालांकि इसके बावजूद कुछ ऐसे लोग भी रहे हैं जो दीपिका को ट्रोल करने से पीछे नहीं रहे. लेकिन ज्यादातर ऐसे लोग ही हैं, जो सिर्फ और सिर्फ दीपिका की तारीफ करने में लगे हैं.
दीपिका पादुकोण के लिए फ्रांस में आयोजित 75वां कान्स फिल्म फेस्टिवल काफी ज्यादा खास रहा है. फेस्टिवल के अन्य जूरी मेंबर के साथ जब दीपिका की तस्वीर सामने आई तो उनके चाहने वाले खुशी से गद गद हो गए. तो वहीं ग्लोबल मंच के इतने बड़े इवेंट में भारत देश को रिप्रजेंट करना खुद दीपिका के लिए भी काफी गौरवान्वित करने वाला पल रहा है.
दीपिका पादुकोण ने जब मॉडर्न डिजाइन के कॉम्बिनेशन वाली साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनकर एंट्री मारी तो देखने वालों की निगाहें उनपर थम गई. एक्ट्रेस ने सब्यसाची की डिजाइन की हुई सीक्वेन साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. उनके लुक्स को देखते हुए इतना तो कहा जा सकता है कि उन्होंने अपने हुस्न का जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
दीपिका ने अपने साड़ी लुक को सबसे जुदा बनाने के लिए इसे काफी ड्रामेटिक टच देने का काम किया. साड़ी के साथ उन्होंने हेंडबैग को फंकी हेयरबन के साथ हाईलाइट किया. न्यूड लिप्स, ड्रामेटिक आईलाइनर और खूबसूरत ईयररिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया.
अब बात करते हैं दीपिका के इस लुक को मिलने वाले रिस्पॉन्स के बारे में. वैसे तो ज्यादातर लोगों ने उनकी तारीफों के पुल बांधे, लेकिन बहुत सारे लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया. खासकर उनके हैवी ईयररिंग्स का लोग काफी मजाक बना रहे हैं.
दरअसल दीपिका ने सब्यसाची जूलरी बंगाल रॉयल कलेक्शन के Chandelier ईयररिंग्स को पहन रखा है. ये ईयररिंग्स देखने में ही काफी हैवी लग रहा है, जिसकी वजह से लोग दीपिका को ट्रोल करने में लगे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, "दीपिका के ईयररिंग्स मदद के लिए चिल्ला रहे हैं." तो दूसरे ने लिखा, "लोग फैशन के लिए खुद को इतना क्यों टॉर्चर करते हैं." तो वहीं किसी ने लिखा है, "मुझे दीपिका के कानों के लिए दुख हो रहा है." इतना ही नहीं एक यूजर ने तो #justicefordeepikasearlobes भी ट्रेंड कराना शुरु कर दिया.
इन सबके अलावा कई यूजर्स ने दीपिका पादुकोण के आईलाइनर पर भी तंज कसने का काम किया है. एक ने लिखा, "मुझे दीपिका का मेकअप बिल्कुल पसंद नहीं आया" तो किसी ने दीपिका के लुक को काफी चीप बता दिया. वैसे आपका दीपिका के इस साड़ी लुक पर क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं.