Close

दीपिका पादुकोण हुईं दुनियाभर की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल, इस वजह से मिला ये खिताब (Deepika Padukone Is Included In The 10 Most Beautiful Women Of The Word, Because Of This She Got This Title)

बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड और सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार दीपिका पादुकोण के नाम एक और खिताब शामिल हो गया है. दरअसल हाल ही में दुनियाभर की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट जारी की गई है और इसी लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम भी शुमार हुआ है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दुनियाभर की सबसे खूबसूरत महिलाओं की जो लिस्ट निकाली गई है, उसमें बताया गया है कि साइंस के अनुसार कौन सबसे ज्यादा खूबसूरत है. दीपिका पादुकोण का नाम सुंदरता की इस लिस्ट टॉप 10 में शामिल हुआ है, जबकि हॉलीवुड एक्ट्रेस जोडी कॉमर को सबसे खूबसूरत महिला का खिताब दिया गया है. तो वहीं किम कार्दशियन और बेयॉन्से का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. जहां तक दीपिका पादुकोण की बात है तो वो इस लिस्ट में एक मात्र भारतीय हैं.

ये भी पढ़ें: बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं बॉलीवुड के ये सितारे, जमकर होती है कमाई (These Bollywood Stars Are The Owners Of Big Production Houses, Earn A Lot)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम नौवें स्थान पर है, जिसे वैज्ञानिकों के द्वारा घोषित किया गया है. हाल ही में दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं को घोषित करने के लिए यूके स्थित प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर जूलियन डी सिल्वा ने 'गोल्डन रेशियो ऑफ ब्यूटी' नाम के एक प्राचीन ग्रीक तकनीक से नवीनतम कंप्यूटरीकृत मानचित्र रणनीति का इस्तेमाल किया, जिसमें उन्होंने दुनिया की सबसे सुंदर महिलाएं बताई हैं.

ये भी पढ़ें: इतने दिनों का मेटरनिटी ब्रेक लेंगी आलिया भट्ट (Alia Bhatt Will Take Maternity Break For So Many Days)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हॉलीवुड एक्ट्रेस जोड़ी कॉमर को डॉक्टर डी सिल्वा ने सबसे सुंदर महिला करार दिया, क्योंकि उनके चेहरे पर सबसे ज्यादा गोल्ड रेशियो अनुपात के बराबर है, जैसा कि रिपोर्ट में जानकारी दी गई है. जोडी कॉमर के अलावा सूची में अन्य सेलेब्स के गोल्डन रेशियो जेंडाया (94.37%), बेला हदीद (94.35%), बेयॉन्से (92.44%), एरियाना ग्रांडे (91.81%), टेलर स्विफ्ट (91.64%), जॉर्डन डन (91.39%), किम कार्दशियन (91.28%), दीपिका पादुकोण (91.22%) और होयोन जंग (89.63%) है. दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम शुमार होने पर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. सभी उन्हें इसके लिए बधाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जब दो साल की भारती पर टूटा था दुखों का पहाड़ (When Two Year Old Bharti Had To Face Such A Big Sorrow)

Share this article