बॉलीवुड के एक्स कपल (X-Couple) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ब्रेकअप (Breakup) के बाद भी एक-दूसरे से दोस्ताना रिश्ता (Friendly Relationship) रखते हैं, यह बात किसी से छुपी नहीं है. ब्रेकअप के बाद उन दोनों ने ये जवानी है दीवानी और तमाशा जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया. हालांकि दोनों का रिश्ता कड़वाहट के साथ टूटा था, लेकिन दोनों पिछली बातों को भूलकर दोबारा दोस्त बन गए.
यह एक्स कपल एक बार फिर एक ऐड शूट में एक साथ नज़र आएंगे और फैन्स इस बात को लेकर बहुत ख़ुश हैं कि उन्हें इस जोड़ी को फिर से एक साथ देखने का मौक़ा मिलेगा. सोशल मीडिया पर इस ऐड से जुड़े पिक्चर्स वायरल हो रहे हैं. कल रात दीपिका और रणबीर कपूर इसी ऐड के एक इंवेट को अटैंड करने पहुंचे और इस इवेंट के पिक्स और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
ऐसे ही एक वीडियो में दीपिका और रणबीर कपूर दीपिका के पति रणवीर सिंह की फिल्म के गाने आंख मारे पर डांस करते दिख रहे हैं. हालांकि दीपिका करण जौहर और मनीष पॉल के साथ नाचती नज़र आईं, रणबीर कपूर पीछे खड़े होकर भारती सिंह के साथ डांस किया. देखें वीडियोज़
https://www.instagram.com/p/BvJ-089Dw5L/
https://www.instagram.com/p/BvJ-089Dw5L/
https://www.instagram.com/p/BvKHBQ9jq7a/
इंवेट के बाद दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ने एक-दूसरे को गले लगाकर गुडबाय कहा. पर्सनल लाइफ की बात करें तो दीपिका की शादी रणवीर सिंह से हो गई है, जबकि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अफेयर की बातें बॉलीवुड की गलियारों में गूंज रही हैं. यह भी सुनने में आ रहा है कि कलंक के प्रोमोशन के बाद आलिया और रणबीर कपूर एक रोमांटिक हॉलिडे पर भी जानेवाले हैं. सूत्रों के अनुसार, रणबीर कपूर आलिया को एस्पेन माउंटेन स्की रिसॉर्ट, यूएस ले जा रहे हैं, ताकि दोनों एक-दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर सकें.
Link Copied