इस्लाम धर्म अपनाकर निकाह के बाद दीपिका कक्कड़ बनीं फैज़ा ! (Deepika kakkar converted to Islam and became Faiza)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
कहते हैं कि प्यार अंधा होता है और यह कहावत छोटे पर्दे की मशहूर सिमर यानी दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) पर बिल्कुल सटीक बैठती है. दीपिका, शोएब इब्राहिम (Shoaib ibrahim) से शादी करने के लिए कोई भी कीमत अदा करने को तैयार थीं, शायद इसलिए उन्होंने शोएब की बेगम साहिबा बनने के लिए इस्लाम धर्म को कबूल कर लिया और शादी के बाद दीपिका बन गई हैं फैज़ा शोएब इब्राहिम.
बता दें कि बीते 22 फरवरी को भोपाल में दीपिका कक्कड़ ने अभिनेता शोएब इब्राहिम के साथ निकाह किया था. हालांकि शादी के लिए इस्लाम धर्म कबूलने की वजह से सोशल मीडिया पर दीपिका की खूब आलोचना भी हुई, लेकिन पहली बार इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए दीपिका ने यह दलील पेश की है कि ये उनका निजी मामला है और परिवार की इजाजत के बाद ही उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन किया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने इस्लाम धर्म कबूलने के सवाल पर कहा कि जो सच है वो है. मैंने इस्लाम धर्म कबूल किया है लेकिन क्यों और किसलिए? इसपर मैं कोई सफाई नहीं देना चाहती, क्योंकि ये मेरा निजी मामला है और मैंने किसी को भी इसमें आने की अनुमति नहीं दी है. निकाह और रिसेप्शन के बाद दीपिका और शोएब हाल ही में मुंबई के हाजी अली दरगाह पर पहुंचे थे.
बता दें कि शोएब इब्राहिम की बेगम बनने से पहले दीपिका की शादी रौनक सैमसन से हुई थी और शादी के दो साल बाद 2015 में उनका तलाक भी हो गया था. शोएब से दीपिका की मुलाकात 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी और यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा था.
यह भी पढ़ें: छोटे पर्दे की इन हसीनाओं को है लव मेकिंग सीन्स से ऐतराज़ !