Close

देबिना बनर्जी बेटियों संग पहुंची गोल्डन टेंपल, सिर पर दुपट्टा ओढ़कर लियाना और दिविषा संग दरबार साहिब में टेका माथा, अरदास करती बेहद क्यूट लग रही हैं लियाना (Debina Bonnerjee visits Golden Temple, Seeks blessings with daughters Liana And Divisha at Darbar Sahib)

देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) जब से दो प्यारी सी बेटियों लियाना (Liana Chaudhary) और दिविषा (Divisha Chaudhary) की मां बनी हैं, तब से वो ज्यादा से ज्यादा समय बेटियों के साथ बिताती नजर आती हैं. देबिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. एक्ट्रेस फैंस को सोशल मीडिया के जरिए अपडेट शेयर करती रहती हैं. वो अपनी बेटियों के संग भी अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वो लियाना और दिविषा संग अक्सर शॉर्ट ट्रिप्स और वेकेशन एंजॉय करती दिख जाती हैं, जिसकी झलक वो फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलती.

और अब देबिना दोनों बेटियों और मां संग अमृतसर पहुंची हैं, जहां उन्होंने गोल्डन टेंपल पहुंचकर मत्था टेका (Debina Bonnerjee visits Golden Temple) और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनकी दोनों लाडली लियाना और दिविषा इतनी क्यूट लग रही हैं कि लोग इसे आज इंटरनेट की सबसे क्यूटेस्ट फीड बता रहे हैं. 

देबिना ने गोल्डन टेंपल से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें न सिर्फ वो, बल्कि लियाना और दिविषा भी ट्रेडिशनल अटायर में नजर आ रही हैं. यहां पहुंचकर उन्होंने गुरुद्वारा साहिब के सामने शीश नवाया (Debina Bonnerjee seeks blessings at Golden Temple) नेटीजंस को सबसे क्यूट लग रहा है लियाना का श्रद्धा के साथ शीश नवाना. तस्वीरें देखकर लोग देबिना की परवरिश की तारीफ कर रहे हैं और बेटियों को अच्छे संस्कार देने के लिए कॉमेंट करके उन पर प्यार बरसा रहे हैं.

कुछ तस्वीरों में देबिना अपनी मां के साथ भी अरदास लगाती हुई दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए देबिना ने कैप्शन में लिखा, बाबाजी मेहर करी सब ते... बेटियों के साथ गोल्डन टेंपल आना बहुत बड़ा आशीर्वाद है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. ग्रेटफुल एंड थैंकफुल." इस ट्रिप में वर्क कमिटमेंट्स की वजह से गुरमीत चौधरी फैमिली के साथ नहीं जा पाए हैं. जाहिर है देबिना ने उन्हें जरूर मिस किया और कैप्शन में इसका जिक्र भी किया है.

तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दरबार साहिब में मत्था टेक कर देबिना कितनी खुश हैं. लियाना और दिविषा भी इस मौके पर बेहद खुश नजर आ रही हैं. उनकी क्यूटनेस एक बार फिर लोगों का दिल जीत रही है और लोग फिर दोनों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. 

Share this article