Close

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने बड़े खास अंदाज़ में मनाई लियाना और दिविशा की पहली होली, बेटियों के लिए रखी स्पेशल पूजा (Debina Bonnerjee And Gurmeet Choudhary Celebrate Lianna And Divisha’s First Holi With A Special Puja)

टीवी के मोस्ट पॉप्युलर कपल गुरमीत चौधरी और देबिना चौधरी के लिए इस बार की होली बहुत ही खास थी. क्योंकि ये होली उनकी बेटियों लियाना और दिविशा की पहली होली थी. दोनों बेटियों की होली को खास बनाने के लिए गुरमीत चौधरी और देबिना चौधरी ने उनके लिए स्पेशल पूजा रखी थी.

आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी होली के रंगों में रंगे हुए हैं. ऐसे में टेलीवुड के मशहूर कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने बड़े ही खास अंदाज़ में होली मनाई.

टीवी एक्ट्रेस देबिना ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों की पहली होली की खूबसूरत तस्वीरें की सीरीज़ शेयर की हैं.

इन फोटोज़ में देबिना, गुरमीत और उनकी दोनों बेटियां लियाना और दिविशा वाइट कलर के आउटफिट में नज़र आ रहे हैं.

सभी के चेहरे पर गुलाल लगा हुआ है. कई सारी फोटोज़ में पूरा परिवार एक साथ नज़र आ रहा है.

होली ही इस सीरीज़ फोटोज़ में एक तस्वीर ऐसे भी है, जिसमें देबिना और गुरमीत पूजा करते हुए नज़र आ रहे हैं और नन्ही लियाना मम्मी की गोद में बैठी हुई हैं.

इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है जैसे कपल ने अपने घर पर होली की अवसर कोई खास पूजा रखी है. लियाना ने दोनों हाथ जोड़े हुए हैं. इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है जैसे कपल ने अपने घर पर होली की अवसर कोई खास पूजा रखी है.

होली ही इस सीरीज़ फोटोज़ में एक तस्वीर ऐसे भी है, जिसमें देबिना और गुरमीत पूजा करते हुए नज़र आ रहे हैं. और नन्ही लियाना मम्मी की गोद में बैठी हुई हैं. 

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए देबिना ने कैप्शन लिखा- 'हमारा वाला हैप्पी होली'

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए देबिना ने कैप्शन लिखा- 'हमारा वाला हैप्पी होली'. कपल के फैंस लियाना और दिविशा की पहली होली की इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. वे इन फोटोज को खूब लाइक्स और कमेंट कर रहे है.

Share this article