रानी मुखर्जी की यह आदत बेटी आदिरा और पति आदित्य को पसंद नहीं ! ( Daughter Adira and Hubby Aditya doesn’t like this habbit of Rani Mukerji)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
करीब 4 साल बाद अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) फिल्म 'हिचकी' के ज़रिए बॉलीवुड में एक बार फिर से कमबैक कर रही हैं. रानी मुखर्जी एक ऐसी बेबाक अभिनेत्री हैं जो अपनी शादीशुदा ज़िंदगी, परिवार और कैरियर के बारे में खुलकर बात करती हैं. एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ-साथ रानी एक अच्छी मां और पत्नी भी हैं. बावजूद इसके उनके पति आदित्य और बेटी आदिरा को रानी की एक आदत बिल्कुल अच्छी नहीं लगती है.
दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रानी मुखर्जी ने खुद से जुड़ी उस बात का खुलासा किया है जो उनके पति और बेटी को पसंद नहीं है. रानी के मुताबिक उन्हें मेकअप में देखना न तो पति आदित्य को पसंद है और न ही बेटी आदिरा को. रानी की मानें तो जब वो अपनी फिल्म का प्रमोशन करके घर लौटीं तो आदिरा ने उनसे सवाल किया कि 'मम्मा क्या आप शूटिंग पर गई थीं'. जब रानी ने हां में जबाव दिया तो बेटी ने फिर सवाल किया कि 'क्या आपने मेकअप निकाल दिया'.
रानी का कहना है कि जब भी आदिरा उन्हें बिना मेकअप देखती हैं वो ज्यादा खुश दिखाई देती है और उनके पति आदित्य को भी रानी बिना मेकअप के ही ज्यादा अच्छी लगती हैं. इसलिए जब भी रानी घर वापस लौटती हैं तब पति और बेटी सबसे पहले उन्हें मेकअप निकालने के लिए कहते हैं.
यह भी पढ़ें: ऑस्कर 2018 में श्रीदेवी और शशि कपूर को दी गई श्रद्धांजलि !