Close

बचपन में उनके दांतों और हाइट का खूब उड़ा मज़ाक, फिर इन्हीं की वजह से मिली ‘तारे ज़मीन पर’- दर्शील सफारी ने ख़ुद किया इस बात का खुलासा (Darsheel Safary Recalls How He Was Bullied For His Height And Teeth As A Child)

ब्लॉक बस्टर फिल्म 'तारे ज़मीन पर' में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू करने वाले दर्शील सफारी ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. हाल ही में दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में  दर्शील ने बताया बचपन में उनके टेड़े-मेडे दांतों और हाइट के लिए उन्हें बुली किया जाता था. बच्चे उनका मज़ाक उड़ाते थे.

फिल्म तारे ज़मीन पर' में ईशान का किरदार निभाने वाले दर्शील सफारी अब बड़े हो चुके हैं. दर्शील न्यू शार्ट फिल्म 'कैपिटल ए स्मॉल ए' से डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. दर्शील आजकल अपनी आगामी शॉर्ट फिल्म 'कैपिटल ए स्मॉल ए' के प्रमोशन में बिजी हैं.

हाल में हिंदुस्थान टाइम्स के साथ हुए चैट हुए में दर्शील ने अपने बचपन के उन किस्सों के बारे में बताया, जब बच्चे उनके दांतों और हाइट का काफी मजाक उड़ाया करते थे. उनके टेढ़े-मेढ़े और लंबे दातों को लेकर उन्हें बुली  किया करते थे.

इंटरव्यू में दर्शील सफारी ने कहा है कि- एक्टिंग के अतिरिक्त मेरी लाइफ में कुछ और चीजें ऐसी थीं, जिनकी वजह से मुझे  हर रोज़ तानों सुनने पड़े थे. बच्चे मेरी हाइट और दांतों का मज़ाक बनाते थे. कहते थे कि मेरे दांत 1 किलोमीटर तक बाहर निकले थे. मुझे इन सबका सामना रोज़ ही करना पड़ता था.

लेकिन फिर उन्हीं टेड़े-मेढे और लंबे दातों की वजह से मुझे फिल्म मिली. जिस तरह से मैं चीज़ों को देखता हूं, तो ये एक सीखने वाली चीज है. अपनी कमियों को लेकर कभी भी परेशान नहीं होना चाहिए. कमियों का आप पर निगेटिव असर नहीं पड़ना चाहिए, बल्कि इसे पॉजिटिव तौर पर लेना चाहिए.

इन दिनों दर्शील सफारी एक बार चर्चा में हैं. उनकी शॉर्ट फिल्म 'कैपिटल ए स्मॉल ए' रिलीज़ होने वाली है. ये एक रोमांटिक फिल्म है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन मिनी टीवी पर 17 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में दर्शील सफारी के अपोजिट रेवती पिल्लई हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/