आमिर की दंगल ऑस्ट्रेलिया में सम्मानित (Dangal Received Award In Australia)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
आमिर ख़ान की फिल्म 'दंगल' को ऑस्ट्रेलियन इंटरनेशनल मूवी कंवेंशन का प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिला है. आमिर ख़ान पहले भारतीय कलाकार बन गए हैं, जिनकी फिल्मों को ऑस्ट्रेलिया में 3 अवॉर्ड अलग अलग सालों में मिले हैं. ऑस्ट्रेलियन इंटरनेशनल मूवी कंवेंशन में 'दंगल' को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म का अवॉर्ड मिला है. इससे पहले, उनकी दो और फिल्मों को ये अवॉर्ड मिल चुका है.
आमिर ख़ान की 'धूम 3' और 'पीके' को भी ये अवॉर्ड मिल चुका है. इस साल ऑस्ट्रेलियन इंटरनेशनल मूवी कंवेंशन के आयोजन का 72वां साल है. ऑस्ट्रेलियन इंटरनेशनल मूवी कंवेंशन का आयोजन इस बार ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड में हो रहा है. ये 8 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलेगा. इस साल ऑस्ट्रेलियन इंटरनेशनल मूवी कंवेंशन के आयोजन का 72वां साल है. आमिर की जिन तीन फिल्मों को ये अवॉर्ड मिला है, उनमें से दो की प्रोड्यूसर डिज्नी यूटीवी फिल्म्स थी.
ये भी पढ़ेंः देखिए तैमूर की बहन इनाया की पहली फोटो