टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपने मंगेतर निखिल पटेल के साथ सगाई कर ली है. एक्ट्रेस ने इस गुड न्यूज़ को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ भी शेयर किया था. हाल ही में दलजीत कौर शादी से पहले पहली बार सार्वजानिक रूप से अपने मंगेतर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई.
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर सगाई के बाद पहली बार अपने मंगेतर निखिल पटेल के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई. टीवी एक्ट्रेस और उनके मंगेतर निखिल पटेल ने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज़ दिए. हाल ही में दलजीत ने अपने अपने इंस्टाग्राम पर अपने मंगेतर निखिल पटेल को इंट्रोडूयज़ कराया था.
अपने मंगेतर निखिल पटेल को सोशल मीडिया पर इंट्रोडूयज़ करते हुए एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया कि ने निखिल पटेल के साथ मार्च में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. बता दें कि टीवी एक्ट्रेस दलजीत की ये दूसरी शादी है.
इससे पहले दलजीत ने 2015 में बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालिन भनोट से शादी की थी. शादी के बाद एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया. बेटे को जन्म देने के कुछ साल बाद दलजीत और शालीन का तलाक हो गया.
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए दलजीत और निखिल दोनों ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नज़र आए. दलजीत ब्लैक टॉप और ग्रे डेनिम स्कर्ट में दिखाई दीं, वहीं निखिल ब्लैक टी और येलो शॉर्ट्स में थे.
दलजीत ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर की थी. इस स्टोरी को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि केन्या जाने से पहले एक्ट्रेस ने अपने होने वाले हस्बैंड निखिल के साथ गोवा में वीकेंड बिताया.
दलजीत अपने इंस्टाग्राम पर अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट की एक रोमांटिक फोटो भी साझा की. इस फोटो में एक्ट्रेस ब्लैक कलर के आउटफिट में दिख रही हैं. निखिल ब्लैक सूट में हैं, एक्ट्रेस अपने मंगेतर को गले लगते हुए उन्हें किस कर रही है.