CUTE! सैफ की शॉपिंग, नए मेहमान के लिए ख़रीदा 30000 का प्रैम (Saif Ali Khan enjoying shopping for his unborn baby)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
जल्द ही एक बार फिर पापा बनने वाले हैं सैफ अली खान और एक अच्छे पापा की तरह उन्होंने होने वाले बच्चे की ज़िम्मेदारियां उठानी भी शुरू कर दी हैं. सैफ ने होने वाले बेबी के लिए शॉपिंग शुरू कर दी है. करीना की डिलिवरी जल्द ही हो सकती है, ऐसे में सैफ उन्हें परेशान न करते हुए अकेले ही शॉपिंग पर निकल पड़े.सैफ ने दिल्ली के चिल्ड्रन बुटीक स्टोर से एक प्रैम फाइनल की है, जिसकी क़ीमत 30,000 रुपए है. इतना ही नहीं इसके साथ मैचिंग एक्सेसरीज़ भी ख़रीदी हैं. करीना सैफ के साथ शॉपिंग पर नहीं थीं, इसलिए सैफ उन्हें गिफ्ट्स की पिक्चर्स क्लिक करके भेज रहे थे, ताकि बेबो भी देख सकें कि सैफ क्या-क्या ख़रीद रहे हैं.
वैसे इससे पहले सैफ और करीना ने आने वाले बच्चे के लिए साथ में लंदन में भी शॉपिंग की थी.