अशनूर कौर: पांच साल की उम्र से अपने करियर की शुरुआत कर अशनूर आज टीवी का बड़ा नाम है. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इन्होंने झांसी की रानी, न बोले तुम न मैंने कुछ कहा, देवों के देव महादेव, साथ निभाना साथिया, cid, ये रिश्ता क्या कहलाता है और बड़े अच्छे लगते हैं में काम किया. इसके बाद अशनूर बॉलीवुड की कुछ फ़िल्मों में साइड रोल में नज़र आई और पटियाला बेब्स से फिर पहचान बनाई! देखें उनकी पिक्चर्स
अवनीत कौर: एक बेहतरीन डान्सर से टीवी की मोस्ट ग्लैमरस और पॉप्युलर स्तर तक का सफ़र अवनीत के लिए आसान नहीं था लेकिन उनके टैलेंट को बचपन में ही पहचान मिल गई थी इसीलिए वो अलादीन की जैस्मिन जब बनीं तो बेहद प्यारी लगीं.
अविका ग़ौर: बालिका वधू में अविका ने ऐसा रोल किया कि आज भी लोग ऊँसेंट बालिका वधू के किरदार से ही पहचानते हैं. आज अविका कई टीवी शोज़ में काम कर रही हैं और हो चुकी हैं बेहद ग्लैमरस.
जन्नत ज़ुबैर: टीवी की छोटी सी क्यूट सी फुलवा अब दिखती हैं बेहद हॉट. जन्नत ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दिल मिल गए से डेब्यू किया था उसके बाद उनको पहचान फुलवा ने दिलाई. अब वो कई शोज़ में लीड रोल में नज़र आती हैं.
हंसिका मोटवानी: ये सिर्फ़ टीवी ही नहीं बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं. क्यूट सी ये बच्ची कब इतनी हॉट हो गई पता ही नहीं चला.
रजत टोकस: ऐतिहासिक टीवी शोज़ में नाम कमा चुके हैं रजत और उसके बाद नागिन में भी वो नज़र आए लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि वो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके हैं. दूरदर्शन के बोंगो से अपना करियर शुरू किया था रजत ने. इसके बाद वो जादुई चिराग़, लाइटहाउस, धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान में यंग पृथ्वीराज का रोल किया था.
सिद्धार्थ निगम: ये न सिर्फ़ एक बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि उतने ही सच्चे डान्सर भी हैं. सिद्धार्थ ने चक्रवर्ती अशोका सम्राट में अशोक के बालपन का रोल किया था, उसके बाद वो अलादीन में अवनीत के साथ पेयर हुए जो काफ़ी पसंद किया गया. चंद्र नंदिनी में भी वो नज़र आए. लेकिन अब सिद्धार्थ हो चुके हैं हैंडसम हंक.
Photo Courtesy: Instagram/social media