चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया ने लगातार दो जीत हासिल करके सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी फुल फॉर्म में हैं. जिस तरह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने पाकिस्तान पर शुरू से ही दबाव बना दिया था और नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान इस दबाव से उबर ही नहीं पाई और फाइनली इंडिया ने शानदार जीत हासिल कर ली.

हार्दिक पांड्या भले ही करियर में बेहतरीन कर रहे हैं और अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से देश का नाम रोशन कर रहे हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में पिछले कुछ समय से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा. पत्नी नताशा से उनका तलाक हो गया. इससे वो मेंटली भी काफी प्रेशर में चल रहे थे. लेकिन इस मुश्किल समय में उन्हें स्ट्रेंथ दिया बजरंगबली ने और इस बात का खुलासा हाल ही में हुआ है.

फील्ड पर कूल दिखने वाले हार्दिक पांड्या हनुमान जी के बड़े भक्त हैं और वो नियमित रूप से हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) सुनते हैं. और ये बात हाल ही में तब पता चली जब पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद स्टारस्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर आपस में बातचीत कर रहे थे. बातचीत के दौरान जब हार्दिक से पूछा गया कि उनके फोन के वॉलपेपर पर किसकी तस्वीर है तो उन्होंने अपनी और बेटे अगस्त्य की खूबसूरत तस्वीर दिखाई.

इसके बाद हार्दिक पांड्या से पूछा गया कि आप अपने फोन में सबसे ज़्यादा कौन सा गाना बजाते हैं? तो लोगों को लगा कि फील्ड पर हमेशा कूल से दिखने वाले हार्दिक पांड्या की प्लेलिस्ट में सबसे ऊपर कोई इंग्लिश या रॉकिंग सॉन्ग होगा, लेकिन जब हार्दिक ने कहा- 'मैं फिलहाल हनुमान चालीस (Hardik Pandya listens Hanuman Chalisa) सबसे ज्यादा सुनता हूं' तो लोग हैरान रह गए.

हार्दिक पांड्या के इस खुलासे के बाद फैंस ने ये कयास लगाना शुरू कर दिया कि लगता है उस दिन पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने से पहले भी उन्होंने हनुमान चालीसा सुना होगा तभी उन्होंने बाबर के साथ साऊद शकील का भी काम-तमाम किया. फिलहाल फैंस हार्दिक की हनुमान भक्ति के बारे में जानकर उनके खेल के साथ उनके स्पिरिचुअलिटी के भी मुरीद हो रहे हैं.
