टीवी एक्ट्रेस प्रिया मलिक (Priya Malik) मां बननेवाली हैं (mom to be). पिछले दिनों उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी (pregnancy) एनाउंस की थी और गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया (social media) पर अपनी गोदभराई (baby shower) की तस्वीरें (pictures) शेयर कीं जो बेहद प्यारी हैं.
प्रिया की इन तस्वीरों में उनके फ़ैमिली मेम्बर्स, दोस्त और पति नज़र आ रहे हैं और पूरे रीति-रिवाज़ से सभी गोदभराई की रस्में और पूजा करते दिख रहे हैं.
प्रिया ने कैप्शन में लिखा है- भगवान, दोस्त, परिवार, सनशाइन, हंसी, गोल गप्पे और नारियल पानी से घिरी इससे बेहतर गोदभराई/बेबी शावर की उम्मीद नहीं की जा सकती थी. उन सभी को धन्यवाद जो आए, उनकी उपस्थिति में हम चमके और हमें आशीर्वाद दिया.
एक्ट्रेस ने इस मौक़े पर हल्का गुलाबी रंग का सूट पहना हुआ था, सिर कर ओढ़नी ले रखी थी, ट्रेडिशनल ज्वेलरी, मांग टीका और परांदे के साथ उन्होंने अपना लुक कम्प्लीट किया. वो बेहद प्यारी लग रही थीं.
प्रिया ने पति करण बख्शी संग अपना बेबी बंप फ़्लॉन्ट करते हुए पोज़ दिए. फ़ैमिली के साथ भी उन्होंने कई पिक्चर्स क्लिक करवाई और इस दौरान उनकी गोद में नन्हे गणेश और मां सरस्वती भी नज़र आए. प्रिया और करण ने साल 2022 में शादी की थी और अब वो अपने पहले बेबी को अगले महीने यानी अप्रैल में वेलकम करने जा रहे हैं.
फैन्स को बहुत पसंद आ रही हैं ये पिक्चर्स. एक ने लिखा है- मैं भी प्रेगनेंसी के सातवें महीने में हूं और मेरी बहुत ख्वाहिश थी कि मेरा भी बेबी शॉवर हो लेकिन हमारा यहां इसका रिवाज़ नहीं इसलिए मन को मार लिया.
प्रिया ने इस फ़ैन की जवाब भी दिया है और लिखा है- सिखों में (मेरे पति के यहां) भी इसका रिवाज़ नहीं है, लेकिन मेरा मन था तो करवा ली पूजा. भगवान को याद करना था बस. आपकी प्रेगनेंसी के लिए आपको शुभकामनाएं.
अन्य फ़ैन ने लिखा है आपकी गोद में क्यूट नन्हे गणेश और सरस्वती से मेरी नज़रें नहीं हट रहीं.