Close

कॉर्न मैजिक: कॉर्न-चीज़ सिगार (Corn Magic: Corn-Cheese Cigar)

बच्चों को रोटी-सब्ज़ी से ज्यादा स्नैक्स पसंद होता है, तो चलिए बनाते है उन्हीं का पसंद का कुछ टेस्टी और चटपटा स्नैक्स यानि कॉर्न चीज़ पनीर.


सामग्री: स्टफिंग के लिए:

  • 1-1 कप पनीर और चीज़ (दोनों कद्दूकस किए हुए)
  • 1/3 कप उबले हुए कॉर्न
  • 2-2 टीस्पून ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स
  • नमक स्वादानुसार

    अन्य सामग्री:
  • 8 स्प्रिंग रोल शीट
  • तलने के लिए तेल
  • 2 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर (2 टेबलस्पून पानी में घोला हुआ)

    विधि:
  • स्टफिंग की सामग्री को मिक्स करके 10 मिनट तक फ्रिज में रखें.
  • हल्के हाथ से लंबे-लंबे रोल्स बना लें. स्प्रिंग रोल की 2 शीट लेकर उसके ऊपर कॉर्न रोल रखकर मोड लें.
  • किनारों को कॉर्नफ्लोर के घोल से चिपकाएं.
  • कड़ाही में तेल गरम करके स्प्रिंग रोल्स को सुनहरा होने तक तल लें.
  • शेज़वान सॉस के साथ सर्व करें.

Share this article