Close

शादी के 13 दिन बाद ही पूनम पांडे ने पति को पहुंचाया जेल, मारपीट का लगाया आरोप! (Controversy Queen Poonam Pandey Gets Husband Arrested During Honeymoon)

पूनम पांडे का नाम भला कौन नहीं जानता और यह भी सभी जानते हैं कि उनका और कॉन्ट्रोवर्सी का नाता काफ़ी पुराना है. पूनम की हाल ही में शादी हुई थी और महज़ 13 दिनों में ही पूनम ने हनीमून के दौरान अपने पति सैम बॉम्बे पर उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगा दिया. साथ ही पूनम ने यह भी आरोप लगाया कि सैम ने उन्हें धमकी भी दी.

पूनम और सैम लंबे समय तक एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. सैम की पहले भी एक शादी हो चुकी है और उससे उन्हें दो बच्चे भी हैं. पूनम की शिकायत के बाद सैम को गोवा पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था.

पूनम और सैम ने 10 सितंबर को ही शादी की थी और पूनम ने पिक शेयर करते हुए कैप्शन दिया था कि आपके साथ सात जन्म की उम्मीद लगा रही हूं. सैम ने भी मिस्टर एंड मिसेज बॉम्बे के नाम से कैप्शन के साथ पिक शेयर की थी.

पूनम पांडे उस वक़्त चर्चा में आई थी जब भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था और पूनम ने ऐलान किया था कि वो भारत के जीतने पर अपनी न्यूड पिक डालेंगी और उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया.

पूनम अपनी सोशल साइट पर काफ़ी बोल्ड पिक्स डालती रहती हैं और अक्सर खबरों में बनी रहती हैं.

जहां तक सैम का सवाल है तो वो जानेमाने एड-फिल्म मेकर हैं और उन्होंने बड़े-बड़े फ़िल्म स्टार्स और क्रिकेटर्स के साथ काम किया है- जैसे: दीपिका, रणबीर कपूर, अक्षय कुमार, विराट कोहली, युवराज सिंह.

यह भी पढ़ें: पद्मावत से लेकर छपाक, अब ड्रग कनेक्शन: इन 8 विवादों से जुड़ा है बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण का नाम! (Padmaavat to Chhapaak-Drug Connection: 8 Controversies Of Bollywood’s Mastani Deepika Padukone)

Share this article