Close

कॉन्टिनेंटल ट्रीट: राजमा टिक्की रैप (Continental Treat: Rajma Tikki Wrap)

देसी खाना खाकर बोर हो गए हैं, तो चलिए आज ट्राई करते हैं कॉन्टिनेंटल डिश-

सामग्री: राजमा टिक्की के लिए:

  • 1 टेबलस्पूून घी
  • आधा कप प्याज़
  • 1-1 टेबलस्पूून अदरक, हरा धनिया और हरी मिर्च (चारों कटे हुए)
  • आधा कप राजमा (उबला हुआ)
  • 1/4-1/4 कप आलू (उबले व मसले हुए) और पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
  • आधा टेबलस्पूून गरम मसाला पाउडर
  • 2 टेबलस्पूून कॉर्नफ्लोर
  • तलने के लिए तेल
  • नमक स्वादानुसार
  • थोड़ा-सा तेल

अन्य सामग्री:

  • 1/4-1/4 कप गाजर (कद्दूकस की हुई) और हरी प्याज़ (कटी हुई)
  • चाट मसाला स्वादानुसार
  • 2 रोटी
  • आधा कप लेट्यूस लीव्स (कटी हुई)
  • 3 टेबलस्पूून मेयोनीज़

विधि: राजमा टिक्की के लिए:

  • कड़ाही में तेल गरम करके प्याज़ को सुनहरा होने तक तल लें.
  • एक अन्य पैन में घी गरम करके अदरक और हरी मिर्च डालकर भून लें.
  • राजमा, पनीर, आलू, तला हुआ प्याज़, गरम मसाला पाउडर, हरा धनिया और नमक डालकर 3-4 मिनट तक भून लें.
  • आंच से उतार लें.
  • ठंडा होने पर 1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर मिक्स करके टिक्की बना लें.
  • बचे हुए कॉर्नफ्लोर में पानी मिलाकर घोल बना लें.
  • राजमा टिक्कियों को कॉर्नफ्लोर के घोल में डुबोएं. कड़ाही में तेल गरम करके टिक्कियों को क्रिस्पी होेने तक तल लें.
  • एक अन्य बाउल में गाजर, हरी प्याज़ और चाट मसाला मिक्स करके एक तरफ़ रख दें.
  • एक रोटी लेकर उसके किनारों पर लेट्यूस लीव्स रखें.
  • बीच में 2 टिक्की रखकर थोड़ा-सा गाजर-प्याज़ वाला मिश्रण रखें.
  • ऊपर से मेयोनीज़ स्प्रेड करके रोल बना लें.

Share this article