Congratulations! स्पेन में अश्मित पटेल और महक चहल ने की सगाई, देखें पिक्चर्स (Ashmit Patel And Maheck Chahal Get Engaged in Spain)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अश्मित पटेल ने महक चहल से कर ली है सगाई. घुटनों पर बैठकर अश्मित ने महक को सगाई के लिए प्रपोज़ किया और महक ने हां कर दी. ये पिक्चर अश्मित ने ख़ुद शेयर की है इंस्टाग्राम पर. ये पावर कपल पिछले दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
दोनों स्पेन में साथ छुट्टियां बिता रहे हैं, जहां मारबेला के एक रेस्टोरेंट में उन्होंने महक को शादी के लिए प्रपोज़ किया और महक के हां के बाद रिंग पहनाकर सगाई कर ली.
ख़बरे हैं कि दोनों 6 महिनों में शादी भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: रिया ने जल्दीबाजी में की शादी, क्या वे प्रेग्नेंट हैं?श्रीदेवी की बर्थडे पार्टी में रेखा से लेकर ऐश्वर्या तक ख़ूबसूरती की महफिल
देखें दोनों की ज़बरदस्त केमेस्ट्री इन पिक्चर्स में.