इस दिन शादी करेंगे निकयंका (Confirmed: Nickyanka To Marry On This Date)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
जब से प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की सगाई हुई है, तब से उनकी शादी की तारीख को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन अभी तक इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया था. कुछ दिन पहले प्रियंका और निक अपने करीबी दोस्तों से मिलने जोधपुर गए थे. तब सुनने में आया था कि वे अपनी शादी (Marriage) के लिए लोकेशन देखने और बाकी अरेंजमेंट करने जोधपुर गए थे, पर अब जाकर प्रियंका और निक जोनस की शादी (Wedding) की तारीख (Date) कन्फर्म हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रियंका और निक की शादी की डेट कन्फर्म हो गई है. जी हां, प्रियंका और निक की शादी जोधपुर में होगी और यह फंक्शन 30 नवंबर से शुरू होकर 2 दिसंबर तक चलेगा यानी 2 दिसंबर को वे शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
सुनने में आ रहा है कि प्रियंका और निक पैलेस में शादी करेंगे. निक जोनस शादी की तैयारियों के लिए बीते दिनों भारत आए थे और प्रियंका के साथ लोकेशन फाइनल करने जोधपुर गए थे. प्रियंका और निक ने अपनी शादी की तैयारी खुद ही संभालने का फैसला किया है और छोटी से छोटी हर डीटेल वही देखने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः Exclusive Pics: यूं मनाया हेमाजी ने अपना जन्मदिन (Exclusive Pics: Hema Malini Birthday Celebration)